बरेली: मिनी बाईपास स्थित किला नदी में बुधवार सुबह एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव कई दिन पुराना होने की आशंका जताई जा रही है. नदी में शव मिलने की सूचना मिलने पर इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची. सीमा विवाद के चलते इज्जतनगर पुलिस और किला पुलिस शव को बाहर नहीं निकाल रहे थे. सूचना मिलने पर कर्मचारी नगर चौकी इंचार्ज और किला इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे. जब सीमा विवाद सुलझा तब जाकर अज्ञात शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
इस मामले में एसपी सिटी ने बताया पुलिस ने लाश को निकलवाया है. शव पानी में पड़े-पड़े फूल गया था. देखने से ऐसा लग रहा था कि शव दो दिनों से पानी में था और उसकी पहचान नहीं हो सकी है.