बरेली : बुधबार को कस्बा रिछा निवासी तसलीम की चाकू से गोदकर हत्या कर कस्बे से कुछ ही दूरी पर स्थित आम के बाग में पेड़ से लटका शव मिला. इस आम के बाग में एक वर्ष पूर्व भी अज्ञात शव पेड़ पर लटका शव मिला था. इस घटना की गुत्थी पुलिस सुलझा नहीं पाई की दूसरी घटना हो गयी.
शुक्रवार सुबह देवरनिया से मुंडिया जागीर को जाने वाले मार्ग पर कस्बा देवरनिया में पुरानी पानी की टंकी के सामने स्थित सलीम के आम के बाग मे एक व्यक्ति का शव पेड से लटका देखा गया. तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, मगर पहचान नहीं हो पाई. व्यक्ति की उम्र लगभग 22 वर्ष है. उसके शरीर पर कोई निशान भी नहीं है. पुलिस ने बताया कि शव रस्सी से लटका हुआ था. पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है.
यह भी पढ़ें-5 दिनों से लापता युवक का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, पढ़ें पूरी खबर
जिस जगह शव लटका मिला. वह स्थान देवरनिया कोतवाली से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर है. जिससे पुलिस की नकामी जाहिर होती है. साथ ही इस घटना से इलाके मे सनसनी फैल गयी है. इस आम के बाग में एक वर्ष पूर्व भी अज्ञात शव पेड़ पर लटका शव मिला था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप