बरेली: माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ बरेली की जिला जेल में बंद है. अशरफ के खास गुर्गे लल्ला गद्दी और उसके साथी मोहम्मद आरिफ को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लल्ला गद्दी ने सोमवार देर रात बड़े ही नाटकीय ढंग से एसओजी के सामने सरेंडर किया था, जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूरे दिन पूछताछ की और फिर उसे और उसके एक साथी को जेल भेज दिया. पुलिस के द्वारा जेल भेजे गए दोनों आरोपी जेल में गैरकानूनी तरीके से मुलाकात कर उमेश पाल की हत्या की योजना बनाने के मामले में जेल भेजे गए हैं.
बरेली की जिला जेल में माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ के ढाई साल से बंद है. प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में नाम सामने आने का बाद जांच एजेंसियों की नजर अशरफ पर टेड़ी हो गई. उसी दौरान जेल में गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करने पैसे और अन्य सामान पहुंचाने सहित मुलाकात के दौरान पुलिस अधिकारियों अभियोजन पक्ष और गवाहों की हत्या की प्लानिंग बनाने की जानकारी बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस को मिली थी.
इसके बाद पुलिस ने 7 मार्च को एक मुकदमा दर्ज कर जेल के बंदी रक्षक शिव हरी अवस्थी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. मुकदमे में माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ, उसका साला सद्दाम और उसका खास गुर्गा लल्ला गद्दी और जेल के बंदी रक्षक शिव हरी अवस्थी सहित कई अन्य जेल अधिकारी और उसके गुर्गे शामिल किए गए थे. पुलिस जेल में गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करने और सामान पहुंचाने के मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जिसमें दो बंदी रक्षक हैं, बाकी चार अशरफ के गुर्गे हैं.
लल्ला गद्दी ने एसओजी के सामने किया सरेंडरः माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ और उसके खास गुर्गे लल्ला गद्दी, अशरफ के साले सद्दाम और जेल के बंदी रक्षक साथ ही अज्ञात गुर्गे और अधिकारियों के खिलाफ 7 मार्च को मुकदमा दर्ज किया गया था. उसके बाद से पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी. लल्ला गद्दी तब से फरार चल रहा था. लल्ला गद्दी ने देर रात एसओजी टीम के सामने बारादरी थाना क्षेत्र के सेटेलाइट के पास अपने आपको सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर पूरे दिन उससे पूछताछ करती रही.
पूछताछ के बाद देर शाम लल्ला गद्दी को जेल भेज दिया गया. इतना ही नहीं पुलिस ने लल्ला गद्दी के साथ में अशरफ के एक और गुर्गे मोहम्मद आरिफ को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मोहम्मद आरिफ लल्ला गद्दी के साथ गैरकानूनी तरीके से जेल में बंद अशरफ से मुलाकात करने जाता था. फिलहाल पुलिस ने अशरफ के दोनों खास गुर्गे लल्ला गद्दी और मोहम्मद आरिफ को मंगलवार शाम जेल भेज दिया और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि 7 मार्च को दर्ज किए गए मुकदमे में लल्ला गद्दी आरोपी था, जिसकी काफी लंबे समय से तलाश की जा रही थी. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही पीलीभीत के रहने वाले मोहम्मद आरिफ को भी गिरफ्तार किया गया है, जो जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ से गैरकानूनी तरीके से मिलाई करता था.