बरेलीः जिला के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बरेली-लखनऊ हाईवे पर रोडवेज बस को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं 10 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, फरीदपुर निवासी रामवती अपने रिश्तेदारों के साथ अपनी बेटी के यहां नामकरण संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मीरगंज गई थी. कार्यक्रम से वापस लौटते समय तेज रफ्तार रोडवेज बस को बचाने में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार दो महिलाओं की मौत हो गई.
सड़क हादसे में दो महिलाएं रामवती और ओमवती को मृत अवस्था में यहां लाया गया है. दोनों पचौरी गांव की रहने वाली है. बॉडी को मोर्चरी में रखा गया है.
डॉ. एके सिंह, चिकित्साधिकारी