ETV Bharat / state

बरेली में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत - हाईवे पर आने वाले वाहन

बरेली में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे पर फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
बरेली में भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 3:17 PM IST

बरेली: दिल्ली लखनऊ नेशनल हाइवे पर फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल से परसाखेड़ा में युवक मोटरसाइकिल से भट्टे पर मजदूरी करने जा रहे थे. तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात वाहन ने युवकों की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल निवासी गांव के ही अशफाक व पप्पू मजदूरी करने मोटरसाइकिल से परसाखेड़ा भट्टे पर जा रहे थे कि तभी सरजू होटल के पास सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के अफसर जिन रास्तों से होकर गुजरते हैं, उन रास्तों पर कोई भी ऐसा स्पॉट नहीं है जिससे समझा जा सके की बरेली-दिल्ली के हाइवे पर हो रही इन दुर्घटनाओं के पीछे क्या कारण हैं. स्थानीय प्रशासन के अफसर यदि हाइवे पर बढ़ रहे हादसों को गंभीरता से लेते तो शायद उन्हें ऐसे कई कारण मिल जाते जो सड़क दुर्घटनाओं की मुख्य जड़े हैं. प्रशासन का सड़क हादसों के प्रति गंभीर न होना चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद-एक्सप्रेस-वे पर हुआ दो भीषण सड़क हादसा, एक की मौत तीन की हालत गंभीर

मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब कोई नागरिक सड़क हादसे का शिकार नहीं होता. राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों के कारणों की पड़ताल करने के कारणों में पाया गया कि सड़क हादसों की प्रमुख वजह वाहनों को तेज गति से चलाना है. वहीं, एनएचआई और लोक निर्माण विभाग के अफसरों की उदासीनता के चलते नेशनल हाईवे पर अवैध कट की भरमार है. जो बंद नहीं हो पा रहे हैं.

अवैध कटों की वजह से हाईवे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. कितने लोगों की जान भी जा चुकी है. बावजूद इसके इन अवैध कटों को बंद नहीं किया जा रहा है. फोरलेन पर कई होटल संचालक व पेट्रोल पंप संचालकों ने अवैध कट बना दिए हैं, ताकि उनका धंधा चले. वाहन चालक और लोगों को इन अवैध कटों के जरिए हाईवे पार करते देखा जा सकता है. जबकि हाईवे की दोनों साइड पर चौबीस घंटे वाहन तेज स्पीड से दौड़ते हैं. ऐसे में अचानक अवैध कट के जरिए हाईवे पर आने वाले वाहन हादसों का शिकार बनते हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

बरेली: दिल्ली लखनऊ नेशनल हाइवे पर फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल से परसाखेड़ा में युवक मोटरसाइकिल से भट्टे पर मजदूरी करने जा रहे थे. तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात वाहन ने युवकों की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल निवासी गांव के ही अशफाक व पप्पू मजदूरी करने मोटरसाइकिल से परसाखेड़ा भट्टे पर जा रहे थे कि तभी सरजू होटल के पास सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के अफसर जिन रास्तों से होकर गुजरते हैं, उन रास्तों पर कोई भी ऐसा स्पॉट नहीं है जिससे समझा जा सके की बरेली-दिल्ली के हाइवे पर हो रही इन दुर्घटनाओं के पीछे क्या कारण हैं. स्थानीय प्रशासन के अफसर यदि हाइवे पर बढ़ रहे हादसों को गंभीरता से लेते तो शायद उन्हें ऐसे कई कारण मिल जाते जो सड़क दुर्घटनाओं की मुख्य जड़े हैं. प्रशासन का सड़क हादसों के प्रति गंभीर न होना चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद-एक्सप्रेस-वे पर हुआ दो भीषण सड़क हादसा, एक की मौत तीन की हालत गंभीर

मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब कोई नागरिक सड़क हादसे का शिकार नहीं होता. राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों के कारणों की पड़ताल करने के कारणों में पाया गया कि सड़क हादसों की प्रमुख वजह वाहनों को तेज गति से चलाना है. वहीं, एनएचआई और लोक निर्माण विभाग के अफसरों की उदासीनता के चलते नेशनल हाईवे पर अवैध कट की भरमार है. जो बंद नहीं हो पा रहे हैं.

अवैध कटों की वजह से हाईवे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. कितने लोगों की जान भी जा चुकी है. बावजूद इसके इन अवैध कटों को बंद नहीं किया जा रहा है. फोरलेन पर कई होटल संचालक व पेट्रोल पंप संचालकों ने अवैध कट बना दिए हैं, ताकि उनका धंधा चले. वाहन चालक और लोगों को इन अवैध कटों के जरिए हाईवे पार करते देखा जा सकता है. जबकि हाईवे की दोनों साइड पर चौबीस घंटे वाहन तेज स्पीड से दौड़ते हैं. ऐसे में अचानक अवैध कट के जरिए हाईवे पर आने वाले वाहन हादसों का शिकार बनते हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.