ETV Bharat / state

बरेली: नदी में नहाने गए 2 मासूमों की डूबने से मौत - दियोरिया अब्दुल्लागंज गांव

बरेली जिले के मीरगंज तहसील क्षेत्र के दियोरिया अब्दुल्लागंज गांव में नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 1:44 PM IST

बरेली: मीरगंज तहसील क्षेत्र के दियोरिया अब्दुल्लागंज गांव में नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के मुताबिक, मीरगंज तहसील क्षेत्र के दियोरिया अब्दुल्लागंज गांव निवासी जुहान (11 वर्ष) पुत्र गुड्डू खां और आनिस (11 वर्ष) पुत्र अमीर अहमद का बेटा नदी में नहा रहे थे. इसी दौरान दोनों बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए. इसके चलते वह डूब गए. बच्चों को नदी में डूबता देख वहां खेल रहे दूसरे बच्चे घबरा गए. वह चीखते हुए घर पहुंचे और परिवार वालों को पूरी घटना बताई.

जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने जैसे-तैसे बच्चों को पानी के बाहर निकाला. परिजन आनन-फानन में बच्चों को सीएचसी मीरगंज ले गए, जहां डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मृतक जुहान की मां रूबी ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले उनके बड़े बेटे की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है. अब उनके छोटे बेटे की पानी में डूबने से मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजनों को उम्मीद थी कि वे बच जाएंगे, लेकिन डॉक्टरों द्वारा उनके मृत होने की सूचना देने पर वे बिलख पड़े.

इसे भी पढ़ें:- मैनपुरी: जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, वृद्ध सहित 2 की मौत

फिलहाल घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस और परिजनों में पोस्टमॉर्टम के संबंध में बात चल रही है. गांव में बच्चों की मौत से मातम पसरा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों बच्चे बेहद समझदार थे.

बरेली: मीरगंज तहसील क्षेत्र के दियोरिया अब्दुल्लागंज गांव में नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के मुताबिक, मीरगंज तहसील क्षेत्र के दियोरिया अब्दुल्लागंज गांव निवासी जुहान (11 वर्ष) पुत्र गुड्डू खां और आनिस (11 वर्ष) पुत्र अमीर अहमद का बेटा नदी में नहा रहे थे. इसी दौरान दोनों बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए. इसके चलते वह डूब गए. बच्चों को नदी में डूबता देख वहां खेल रहे दूसरे बच्चे घबरा गए. वह चीखते हुए घर पहुंचे और परिवार वालों को पूरी घटना बताई.

जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने जैसे-तैसे बच्चों को पानी के बाहर निकाला. परिजन आनन-फानन में बच्चों को सीएचसी मीरगंज ले गए, जहां डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मृतक जुहान की मां रूबी ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले उनके बड़े बेटे की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है. अब उनके छोटे बेटे की पानी में डूबने से मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजनों को उम्मीद थी कि वे बच जाएंगे, लेकिन डॉक्टरों द्वारा उनके मृत होने की सूचना देने पर वे बिलख पड़े.

इसे भी पढ़ें:- मैनपुरी: जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, वृद्ध सहित 2 की मौत

फिलहाल घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस और परिजनों में पोस्टमॉर्टम के संबंध में बात चल रही है. गांव में बच्चों की मौत से मातम पसरा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों बच्चे बेहद समझदार थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.