बरेली: जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक की दीवार गिरने से दब कर दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. एक ही परिवार के तीन बच्चे सेफ्टी टैंक की दीवार पर बैठकर खेल रहे थे कि तभी यह हादसा हो गया.
बरेली के बिथरी चैनपुर गांव में रहने वाले राजू का बेटा आशीष (10) और वीरन (9) गांव से कुछ दूर खेत में बकरियां चराने गए थे, जहां बकरियां चराने के बाद खेत में बन रहे निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक की दीवार पर बैठकर खेलने लगे. बताया जा रहा है कि जिस वक्त तीनों मासूम बच्चे निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक की दीवार पर बैठे थे, कि तभी अचानक निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक की दीवार ढह गई और जिसके नीचे दबकर तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल वरुण, आशीष और बीरन को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां वरुण और आशीष की अस्पताल में पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. जबकि वीरन की हालत गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः उच्च शिक्षा मंत्री का ऐलान: बीएड आवेदन की तरह दूसरी फीस भी होगी कम, शिक्षा माफियाओं को दी चेतावनी
दो बच्चों को ही मौत दूसरा घायल
निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक की दीवार के नीचे दबकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जिस सेफ्टी टैंक की दीवार गिरी उस वक्त टैंक में पानी भी भरा हुआ था, जिसके चलते बच्चे पानी में भी डूब गए.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. थाने के सब इंस्पेक्टर गुड्डू सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही एंबुलेंस को बुलाकर तीनों घायल मासूमों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया गया, जहां इलाज के दौरान 2 की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा कैसे हुआ इसकी पूरी जांच की जाएगी.
एक एनजीओ का बन रहा है निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक
मानसिक रूप से दीक्षित लोगों की मदद करने वाले और बिछड़े हुए को अपने तक मिलाने वाले शैलेश शर्मा अपने गांव रजऊ परसपुर में अपने खेत में एक कमरा बनवा रहे हैं और वहीं पर एक निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक का काम चल रहा था.
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि निर्माणाधीन टैंक की दीवार ढहने से तीन बच्चे दब गए जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि एक का इलाज चल रहा है. पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जिसकी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप