बरेलीः बदायूं नेशनल हाईवे (Budaun National Highway) पर शनिवार देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगने से दो बाइक सवार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों दोस्तों की मौत के बाद उनके घरों में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त देर शाम को बाइक से घूमने निकले थे, तभी सड़क हादसे में दोनों की जान चली गई.
बरेली कोतवाली थाना क्षेत्र (Bareilly Kotwali Police Station) के सिविल लाइंस में रहने वाला योगेश(24) और सिकलापुर का रहने वाला अरुण(25) आपस में अच्छे दोस्त थे. शनिवार की देर शाम योगेश और अरुण दोनों बाइक से सवार होकर बरेली बदायूं रोड पर बदायूं की तरफ जा रहे थे, तभी लाल फाटक ओवर ब्रिज पर करते ही पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दोनों दोस्तो की बाइक को पीछे से रौंद दिया.
हादसे में अरुण और योगेश (Arun Arun and Yogesh) दोनों दोस्तो की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया यह भी जा रहा है कि तेज गति में चल रहे ट्रक ने जब बाइक को पीछे से टक्कर मारी तो बाइक उसमें फंस गई और काफी दूर तक रगड़ती चली गई. वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंचकर कैंट थाना पुलिस(Cantt Thana Police) ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि अरुण अपनी पत्नी सरोज से कहकर निकला था कि कुछ देर में घर लौट कर आ जाएगा. लेकिन जब वह नहीं आया, तो उसकी पत्नी ने कॉल किया. एक बार में अरुण का कॉल नहीं उठा. कुछ देर जब दोबारा कॉल किया, तो पुलिस ने उठाया. इसके बाद घटना की जानकारी हुई, तो घर में मातम छा गया. मृतक अरुण का एक तीन साल का बेटा है. मौत के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
कैंट थाना इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को रौंद दिया. जिसमें दोनों दोस्तों की मौके पर मौत हो गई. ट्रक को कब्जे में ले लिया है. चालक मौके से फरार हो गया है. ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः अचानक धू-धूकर जलने लगी रोडवेज बस, चालक की सूझबूझ से टला हादसा