बरेलीः जिले में जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. पहले अतिक्रमण से जाम की समस्या थी, लेकिन अब ई-रिक्शा के इधर-उधर खड़ कर देने से जाम की समस्या बढ़ गई है. जिला अस्पताल के लिए चलाई जा रही एंबुलेंस भी जाम की शिकार हो रही है. जाम में फंसने के कारण एंबुलेंस मरीजों को सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा पा रही है.
जिला अस्पताल के बाहर खड़े ई-रिक्शा चालक अपनी मनमानी करते हैं. इनकी जहां मर्जी होती है वहीं पर ई-रिक्शा खड़ा करके सवारी बैठाने लगते हैं. इनकों न तो की पुलिस का डर है और न ही जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की चिंता है.
इसे भी पढ़ें- बरेली: गंगा में नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी
जिला अस्पताल ने लगाए हैं ट्रैफिक कंट्रोल के लिए दो गार्ड
पुलिस भी ई-रिक्शा को हटाने में नाकाम नजर आती है. जिला अस्पताल के सीएमओ विनीत कुमार शुक्ला का कहना है कि उन्होंने पुलिस को भी इस बात की सूचना दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस वजह से जिला अस्पताल ने अपने दो गार्ड ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लगा दिए हैं.