ETV Bharat / state

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर हर जिले में शान से फहराया तिरंगा, मंत्रियों ने ली सलामी - कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी

उत्तर प्रदेश में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सभी जनपदों में जगह जगह प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों ने झंडा फहराया. परेड के बाद मंत्रियों ने सभी देश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 8:14 PM IST

उत्तर प्रदेश (ईटीवी भारत डेस्क) : उत्तर प्रदेश के हर जिले में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिला मुख्यायलयों पर केंद्रीय कैबिनट मंत्रियों समेत प्रदेश के मंत्रियों ने तिरंगा झंडा फहराकर परेड की सलामी ली और जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. वहीं, प्रदेश में धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन पर चर्चा की गई. इस मौके पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों और समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया.

उत्तर प्रदेश
बरेली में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.

बरेली की रिजर्व पुलिस लाइन में 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. जहां उन्होंने बरेली पुलिस लाइन के कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के इस गणतंत्र दिवस के मौके पर दुनिया में देश के प्रधानमंत्री मोदी के कारण भारत का मान सम्मान बढ़ा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्य के कारण से उत्तर प्रदेश का सम्मान दुनिया के साथ-साथ देश में बढ़ा है. साथ ही मंत्री ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बतौर मुख्य अतिथि होकर परेड को सलामी दी.
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बतौर मुख्य अतिथि होकर परेड को सलामी दी.

शाहजहांपुर के पुलिस लाइन में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बतौर मुख्य अतिथि होकर परेड को सलामी दी. साथ ही जिले में उत्कृष्ट और बहादुरी का काम करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया. मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भाषण देते हुए पुलिसकर्मियों और कानून व्यवस्था की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि आज के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ था संविधान 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत किया गया था.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
प्रयागराज पुलिस लाइन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.


प्रयागराज में भी गणतंत्र दिवस के पर्व पर सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस मौके पर उन्होंने देश और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. डिप्टी सीएम ने देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को नमन कर कहा कि इन्हीं बलिदानियों की वजह से आज ही के दिन 1950 में देश को संविधान के तहत संचालित करने का हमें मौका मिला. उन्होंने परेड में शामिल जवानों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. डिप्टी सीएम ने पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद यहां की पुलिस लाइन के विकास के लिए भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि उचित स्थान देखकर पुलिस लाइन का विस्तार और सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस आकाश कुलहरि समेत कई पुलिस अधिकारियों और जवानों को राष्ट्रपति, डीजीपी द्वारा प्रदत्त मेडल भी उन्हें प्रदान किया.

वहीं, संगमनगरी माघ मेला में साधु संतों ने भी 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सावधान की मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान किया और भारत माता की जय के जयकारे भी लगाए. साथ ही माघ मेला क्षेत्र में साधु संतो ने शिविरों में तिरंगा लहराया. इसके साथ ही साधु संतों ने भगवान से देश में खुशहाली और अमन चैन कायम रखने के लिए प्रार्थना की.

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में 74वें गणतंत्र दिवस की भव्य परेड में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. साथ ही कैबिनेट मंत्री ने देश और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम में सांसद संगमलाल गुप्ता, विधायक राजेन्द्र मौर्य के अलावा पूर्व विधायक धीरज ओझा व हरीप्रताप सिंह, डीएम, सीडीओ और जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्या को विक्षिप्त व्यक्ति बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अखिलेश यादव की सह पर बयान दे रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने जनपद के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में झंडा फहराकर परेड की सलामी ली.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने जनपद के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में झंडा फहराकर परेड की सलामी ली.

चंदौली में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में झंडा फहराकर परेड की सलामी ली. इस दौरान परेड में यूपी पुलिस डायल 112 अग्निशमन और बज्र वाहन ने अपनी ताकत भी दिखाई. केंद्रीय मंत्री ने खुली जिप्सी से सशस्त्र बल की सलामी ली. साथ ही इन्वेस्टर समिट का लोगो को बटन दबाकर लांच किया. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. वहीं, रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम स्वामी प्रसाद मौर्या को सद्बुद्धि दें. हम कामना करते हैं कि उनका लोक परलोक बना रहे. वहीं, मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्मभूषण सम्मान मिलने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह देश के सम्मानित नेता थे. हम उनका सम्मान करते हैं.

मिर्जापुर पुलिस परेड ग्राउंड में 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. परेड के दौरान पुलिस के जवान जोश, साहस और उत्साह से लबरेज थे. जवानों ने परेड निकालकर मुख्य अतिथि को सलामी दी. इसके बाद पुलिस लाइन में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मंत्री ने सम्मानित किया. वहीं, मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने प्रदेश सरकार की सभी उपलब्धियां गिनाई.

गोरखपुर में 74वें गणतंत्र दिवस
गोरखपुर में 74वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस ने दी सलामी.

गोरखपुर में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह पर शहर के प्रमुख कार्यालयों पर झंडारोहण कर संविधान को अंगीकार वाले इस दिन को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया .वहीं, पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस के जवानों ने अपने करतब, हौसले और साहस का भी जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति स्कूली बच्चों द्वारा की गई. साथ ही बंदूकों की गर्जना से साथ पुलिस के जवानों ने मार्च किया. वहीं, बेहतरीन सेवा कार्य के लिए प्रदेश के डीजीपी की तरफ से एडीजी जोन अखिल कुमार को स्वर्ण पदक और गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी इंटेलिजेंस राम अभिलाष त्रिपाठी, एसपी रेलवे डॉ अवधेश सिंह, एसओजी प्रभारी मनीष यादव और मुख्य आरक्षी अमित राय को शासन की ओर से प्रशंसा पत्र व रजत पदक से सम्मानित किया गया.

रायबरेली पुलिस लाइन में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने झंडा रोहण किया
रायबरेली पुलिस लाइन में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने झंडा रोहण किया

रायबरेली में 74वें गणतंत्र दिवस पर झंडा रोहण करने पुलिस लाइन पहुंचे प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार उधान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह देश वासियों को शुभकामनांए दी. वहीं, मीडिया ने स्वामी प्रसाद के बयान पर सवाल किया. उन्होंने इसे सपा मुखिया अखिलेश यादव व सपा की इंटरनल राजनीति बताया. साथ उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की बिना सहमति के सपा को कोई नेता ऐसी टिप्पड़ी नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि एक विधायक को ब्राह्मणों को साधने के लिए उसके हाथ मे रामनामी कंठी पकड़ा दी है. वहीं, दूसरे एमएलसी को जाति विशेष पर गाली देने का काम दे दिया है. जिससे बैकवर्ड खुश हो जाये. ये सब अखिलेश यादव की शह पर हो रहा है. क्योंकि उन्हीं के पार्टी के दो लोग खासतौर से रायबरेली से दोनों ताल्लुक रखते हैं.उन्होंने कहा कि इसका साफ मतलब है ये सपा की राजनीति है.

मैनपुरी पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी. सलामी के बाद शांति के प्रतीक सफेद कबूतरों को हवा में उड़ा दिया. साथ ही लोगों को शांति का संदेश देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की चाक चौबंद कानून व्यवस्था यह सब पुलिस की देन है. इसके लिए पुलिस को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से इन्हे स्वतंत्र होकर काम करने की छूट है. इसमें किसी प्रकार का राजनैतिक दखल नहीं है. इस लिये मैं योगी जी को धन्यवाद देता हूं.

वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय 74 वें गणतंत्र दिवस पर छात्र छात्राओं का करतब.
वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय 74 वें गणतंत्र दिवस पर छात्र छात्राओं का करतब.

वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय 74 वें गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के अवसर पर राज्य पथ के रंग में रंगा हुआ नजर आया. जी हाँ विश्वविद्यालय में फाउंडेशन दिवस के अवसर पर जहां विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना हुई तो वही ध्वजारोहण करने के साथ विश्वविद्यालय के सड़कों पर 40 से ज्यादा मनमोह पर भव्य झांकियां निकाली गई. जो आज विश्वविद्यालय की सड़कों को राजपथ के सरीखे परिलक्षित कर रही थी.

वहीं, गणतंत्र दिवस पर श्री काशी विश्वनाथ धाम का गंगाद्वार " हमारा संविधान सबका अभिमान" के गगनभेदी उद्घोष से गूंज उठा. नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में लोगों को शपथ दिलाई. साथ ही उन्होंन कहा कि " हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है ". वहीं, नमामि गंगे के सदस्यों ने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के दिव्य गंगा द्वार पर उपस्थित नागरिकों के साथ मां गंगा, मां सरस्वती और राष्ट्रध्वज की आरती उतारी. वहीं, घाट पर भारत माता की जय-वंदे मातरम की गूंज सुनाई पड़ी. गंगा स्वच्छता का आह्वान करते हुए संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हमारा संविधान गणतंत्र की समृद्ध परंपरा है. भारतीय संविधान अपने आप में अनूठा है. यह दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है.

फतेहगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने झंडारोहण किया. वहीं, मीडिया बात करते हुए उन्होंने कहा कि जैसा की रामचरितमानस में कहा गया है कि भाई कैसा हो भरत जैसा और पत्नी कैसी हो सीता जैसी हो. वहीं, आलोचना करने वालों का समाज से बहिष्कार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी कहावत कहते हुए मंत्री ने कहा कि जो हम सोचते हैं. वही हमें दिखाई पड़ता है. रामचरितमानस पर कुछ भी कहना आगे चलकर कहने वाले को कुछ खुद ही भुगतना पड़ेगा और राम रोम रोम में व्याप्त हैं. ऐसे राम के प्रति कुछ भी कहना गलत है.

वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय 74 वें गणतंत्र दिवस पर छात्र छात्राओं का करतब.
अमेठी में गणतंत्र दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मुख्य अतिथि रहे.

अमेठी में गणतंत्र दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राम चरित मानस को पूज्यनीय ग्रंथ बताया. उन्होंने कहा की राम चरित मानस की हम लोग पूजा करते हैं. हिंदुस्तान का बच्चा बच्चा राम चरित मानस की पूजा करता है. हाल में ही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बयान को गलत ठहराते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के ग्रंथ के बारे में टिप्पड़ी करना नाजायज है. समाजवादी पार्टी के लोग लोक तंत्र में विश्वास नहीं रखते हैं.

यह भी पढ़ें-Republic Day 2023: यूपी की झांकी ने लूटी महफिल, अयोध्या की झलक ने मोहा मन

उत्तर प्रदेश (ईटीवी भारत डेस्क) : उत्तर प्रदेश के हर जिले में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिला मुख्यायलयों पर केंद्रीय कैबिनट मंत्रियों समेत प्रदेश के मंत्रियों ने तिरंगा झंडा फहराकर परेड की सलामी ली और जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. वहीं, प्रदेश में धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन पर चर्चा की गई. इस मौके पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों और समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया.

उत्तर प्रदेश
बरेली में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.

बरेली की रिजर्व पुलिस लाइन में 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. जहां उन्होंने बरेली पुलिस लाइन के कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के इस गणतंत्र दिवस के मौके पर दुनिया में देश के प्रधानमंत्री मोदी के कारण भारत का मान सम्मान बढ़ा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्य के कारण से उत्तर प्रदेश का सम्मान दुनिया के साथ-साथ देश में बढ़ा है. साथ ही मंत्री ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बतौर मुख्य अतिथि होकर परेड को सलामी दी.
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बतौर मुख्य अतिथि होकर परेड को सलामी दी.

शाहजहांपुर के पुलिस लाइन में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बतौर मुख्य अतिथि होकर परेड को सलामी दी. साथ ही जिले में उत्कृष्ट और बहादुरी का काम करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया. मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भाषण देते हुए पुलिसकर्मियों और कानून व्यवस्था की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि आज के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ था संविधान 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत किया गया था.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
प्रयागराज पुलिस लाइन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.


प्रयागराज में भी गणतंत्र दिवस के पर्व पर सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस मौके पर उन्होंने देश और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. डिप्टी सीएम ने देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को नमन कर कहा कि इन्हीं बलिदानियों की वजह से आज ही के दिन 1950 में देश को संविधान के तहत संचालित करने का हमें मौका मिला. उन्होंने परेड में शामिल जवानों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. डिप्टी सीएम ने पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद यहां की पुलिस लाइन के विकास के लिए भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि उचित स्थान देखकर पुलिस लाइन का विस्तार और सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस आकाश कुलहरि समेत कई पुलिस अधिकारियों और जवानों को राष्ट्रपति, डीजीपी द्वारा प्रदत्त मेडल भी उन्हें प्रदान किया.

वहीं, संगमनगरी माघ मेला में साधु संतों ने भी 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सावधान की मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान किया और भारत माता की जय के जयकारे भी लगाए. साथ ही माघ मेला क्षेत्र में साधु संतो ने शिविरों में तिरंगा लहराया. इसके साथ ही साधु संतों ने भगवान से देश में खुशहाली और अमन चैन कायम रखने के लिए प्रार्थना की.

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में 74वें गणतंत्र दिवस की भव्य परेड में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. साथ ही कैबिनेट मंत्री ने देश और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम में सांसद संगमलाल गुप्ता, विधायक राजेन्द्र मौर्य के अलावा पूर्व विधायक धीरज ओझा व हरीप्रताप सिंह, डीएम, सीडीओ और जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्या को विक्षिप्त व्यक्ति बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अखिलेश यादव की सह पर बयान दे रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने जनपद के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में झंडा फहराकर परेड की सलामी ली.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने जनपद के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में झंडा फहराकर परेड की सलामी ली.

चंदौली में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में झंडा फहराकर परेड की सलामी ली. इस दौरान परेड में यूपी पुलिस डायल 112 अग्निशमन और बज्र वाहन ने अपनी ताकत भी दिखाई. केंद्रीय मंत्री ने खुली जिप्सी से सशस्त्र बल की सलामी ली. साथ ही इन्वेस्टर समिट का लोगो को बटन दबाकर लांच किया. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. वहीं, रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम स्वामी प्रसाद मौर्या को सद्बुद्धि दें. हम कामना करते हैं कि उनका लोक परलोक बना रहे. वहीं, मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्मभूषण सम्मान मिलने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह देश के सम्मानित नेता थे. हम उनका सम्मान करते हैं.

मिर्जापुर पुलिस परेड ग्राउंड में 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. परेड के दौरान पुलिस के जवान जोश, साहस और उत्साह से लबरेज थे. जवानों ने परेड निकालकर मुख्य अतिथि को सलामी दी. इसके बाद पुलिस लाइन में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मंत्री ने सम्मानित किया. वहीं, मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने प्रदेश सरकार की सभी उपलब्धियां गिनाई.

गोरखपुर में 74वें गणतंत्र दिवस
गोरखपुर में 74वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस ने दी सलामी.

गोरखपुर में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह पर शहर के प्रमुख कार्यालयों पर झंडारोहण कर संविधान को अंगीकार वाले इस दिन को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया .वहीं, पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस के जवानों ने अपने करतब, हौसले और साहस का भी जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति स्कूली बच्चों द्वारा की गई. साथ ही बंदूकों की गर्जना से साथ पुलिस के जवानों ने मार्च किया. वहीं, बेहतरीन सेवा कार्य के लिए प्रदेश के डीजीपी की तरफ से एडीजी जोन अखिल कुमार को स्वर्ण पदक और गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी इंटेलिजेंस राम अभिलाष त्रिपाठी, एसपी रेलवे डॉ अवधेश सिंह, एसओजी प्रभारी मनीष यादव और मुख्य आरक्षी अमित राय को शासन की ओर से प्रशंसा पत्र व रजत पदक से सम्मानित किया गया.

रायबरेली पुलिस लाइन में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने झंडा रोहण किया
रायबरेली पुलिस लाइन में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने झंडा रोहण किया

रायबरेली में 74वें गणतंत्र दिवस पर झंडा रोहण करने पुलिस लाइन पहुंचे प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार उधान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह देश वासियों को शुभकामनांए दी. वहीं, मीडिया ने स्वामी प्रसाद के बयान पर सवाल किया. उन्होंने इसे सपा मुखिया अखिलेश यादव व सपा की इंटरनल राजनीति बताया. साथ उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की बिना सहमति के सपा को कोई नेता ऐसी टिप्पड़ी नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि एक विधायक को ब्राह्मणों को साधने के लिए उसके हाथ मे रामनामी कंठी पकड़ा दी है. वहीं, दूसरे एमएलसी को जाति विशेष पर गाली देने का काम दे दिया है. जिससे बैकवर्ड खुश हो जाये. ये सब अखिलेश यादव की शह पर हो रहा है. क्योंकि उन्हीं के पार्टी के दो लोग खासतौर से रायबरेली से दोनों ताल्लुक रखते हैं.उन्होंने कहा कि इसका साफ मतलब है ये सपा की राजनीति है.

मैनपुरी पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी. सलामी के बाद शांति के प्रतीक सफेद कबूतरों को हवा में उड़ा दिया. साथ ही लोगों को शांति का संदेश देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की चाक चौबंद कानून व्यवस्था यह सब पुलिस की देन है. इसके लिए पुलिस को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से इन्हे स्वतंत्र होकर काम करने की छूट है. इसमें किसी प्रकार का राजनैतिक दखल नहीं है. इस लिये मैं योगी जी को धन्यवाद देता हूं.

वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय 74 वें गणतंत्र दिवस पर छात्र छात्राओं का करतब.
वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय 74 वें गणतंत्र दिवस पर छात्र छात्राओं का करतब.

वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय 74 वें गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के अवसर पर राज्य पथ के रंग में रंगा हुआ नजर आया. जी हाँ विश्वविद्यालय में फाउंडेशन दिवस के अवसर पर जहां विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना हुई तो वही ध्वजारोहण करने के साथ विश्वविद्यालय के सड़कों पर 40 से ज्यादा मनमोह पर भव्य झांकियां निकाली गई. जो आज विश्वविद्यालय की सड़कों को राजपथ के सरीखे परिलक्षित कर रही थी.

वहीं, गणतंत्र दिवस पर श्री काशी विश्वनाथ धाम का गंगाद्वार " हमारा संविधान सबका अभिमान" के गगनभेदी उद्घोष से गूंज उठा. नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में लोगों को शपथ दिलाई. साथ ही उन्होंन कहा कि " हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है ". वहीं, नमामि गंगे के सदस्यों ने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के दिव्य गंगा द्वार पर उपस्थित नागरिकों के साथ मां गंगा, मां सरस्वती और राष्ट्रध्वज की आरती उतारी. वहीं, घाट पर भारत माता की जय-वंदे मातरम की गूंज सुनाई पड़ी. गंगा स्वच्छता का आह्वान करते हुए संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हमारा संविधान गणतंत्र की समृद्ध परंपरा है. भारतीय संविधान अपने आप में अनूठा है. यह दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है.

फतेहगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने झंडारोहण किया. वहीं, मीडिया बात करते हुए उन्होंने कहा कि जैसा की रामचरितमानस में कहा गया है कि भाई कैसा हो भरत जैसा और पत्नी कैसी हो सीता जैसी हो. वहीं, आलोचना करने वालों का समाज से बहिष्कार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी कहावत कहते हुए मंत्री ने कहा कि जो हम सोचते हैं. वही हमें दिखाई पड़ता है. रामचरितमानस पर कुछ भी कहना आगे चलकर कहने वाले को कुछ खुद ही भुगतना पड़ेगा और राम रोम रोम में व्याप्त हैं. ऐसे राम के प्रति कुछ भी कहना गलत है.

वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय 74 वें गणतंत्र दिवस पर छात्र छात्राओं का करतब.
अमेठी में गणतंत्र दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मुख्य अतिथि रहे.

अमेठी में गणतंत्र दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राम चरित मानस को पूज्यनीय ग्रंथ बताया. उन्होंने कहा की राम चरित मानस की हम लोग पूजा करते हैं. हिंदुस्तान का बच्चा बच्चा राम चरित मानस की पूजा करता है. हाल में ही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बयान को गलत ठहराते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के ग्रंथ के बारे में टिप्पड़ी करना नाजायज है. समाजवादी पार्टी के लोग लोक तंत्र में विश्वास नहीं रखते हैं.

यह भी पढ़ें-Republic Day 2023: यूपी की झांकी ने लूटी महफिल, अयोध्या की झलक ने मोहा मन

Last Updated : Jan 26, 2023, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.