ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर बनेंगे बरेली के तीन गांव, जानिए इसके पीछे की कहानी - mudhiya village

यूपी के बरेली में तीन गांव आत्मनिर्भर बनेंगे. इसके लिए तीनों गांवों के विकास कार्यो के लिए 14.36 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. बिल्वा गांव के लिए 4.74 करोड़, खजुआ जागीर गांव के लिए 3.24 करोड़ और मुड़िया हाफिज गांव के लिए 6.38 करोड़ जारी हुए हैं.

etv bharat
गांव.
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 4:05 AM IST

बरेली: जनपद में अपने खर्च पर बुनियादी सुविधाएं देने वाले तीन गांव हैं. इन गांवों का नाम है, बिल्वा, खजुआ और मुड़िया. जिले में 1193 ग्राम पंचायतों में सिर्फ इन्हीं तीन को परफॉर्मेंस ग्रांट के लिए चुना गया है. इन तीन ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए 14.36 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

बिल्वा गांव के लिए 4.74 करोड़, खजुआ जागीर गांव के लिए 3.24 करोड़ और मुड़िया हाफिज गांव के लिए 6.38 करोड़ जारी हुए हैं. दरअसल, ग्राम समाज के तालाब को मछली पालन के लिए किराये पर देकर आय अर्जित की गई, पुरानी हाट को सही कराकर फड़ की नीलामी या पट्टों की नीलामी के लिए पैसा इकट्ठा किया गया. वहीं ग्राम समाज की भूमि पर सैकड़ों पुराने और निष्प्रयोज्य पेड़ थे, जिनकी नीलामी की गई.

इन सभी मदों में प्राप्त होने वाली धनराशि सड़क, नाली और खड़ंजा आदि डलवाने में लगाई गई. पारदर्शिता के लिए इन सभी आय और व्यय का ऑडिट कराया गया. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने ऑडिट कर तीन गांवों का चयन किया.

तीनों गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, ढकी हुई नालियां, ड्रेनेज सिस्टम, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सोलर लाइट सिस्टम, घर-घर जलापूर्ति, बिजली की सुचारु आपूर्ति, हाट बाजार का निर्माण, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूलों में टाइल्स और बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाएगा.

बरेली: जनपद में अपने खर्च पर बुनियादी सुविधाएं देने वाले तीन गांव हैं. इन गांवों का नाम है, बिल्वा, खजुआ और मुड़िया. जिले में 1193 ग्राम पंचायतों में सिर्फ इन्हीं तीन को परफॉर्मेंस ग्रांट के लिए चुना गया है. इन तीन ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए 14.36 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

बिल्वा गांव के लिए 4.74 करोड़, खजुआ जागीर गांव के लिए 3.24 करोड़ और मुड़िया हाफिज गांव के लिए 6.38 करोड़ जारी हुए हैं. दरअसल, ग्राम समाज के तालाब को मछली पालन के लिए किराये पर देकर आय अर्जित की गई, पुरानी हाट को सही कराकर फड़ की नीलामी या पट्टों की नीलामी के लिए पैसा इकट्ठा किया गया. वहीं ग्राम समाज की भूमि पर सैकड़ों पुराने और निष्प्रयोज्य पेड़ थे, जिनकी नीलामी की गई.

इन सभी मदों में प्राप्त होने वाली धनराशि सड़क, नाली और खड़ंजा आदि डलवाने में लगाई गई. पारदर्शिता के लिए इन सभी आय और व्यय का ऑडिट कराया गया. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने ऑडिट कर तीन गांवों का चयन किया.

तीनों गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, ढकी हुई नालियां, ड्रेनेज सिस्टम, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सोलर लाइट सिस्टम, घर-घर जलापूर्ति, बिजली की सुचारु आपूर्ति, हाट बाजार का निर्माण, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूलों में टाइल्स और बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.