बरेली : जनपद के सुभाष नगर थाने में तैनात सिपाही शराब के नशे में अवैध असलहा लेकर थाने पहुंच गया. यहां उसने जमकर हंगामा किया. इससे अफरा तफरी मच गई. जिन पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने और पकड़ने की कोशिश की, उनके साथ भी उसने अभद्रता की.
बताया जाता है कि बरेली के सुभाष नगर थाने में तैनात सिपाही ताराचंद बुधवार को शराब के नशे में धुत होकर थाने पहुंचा. उसके पास अवैध तमंचा भी था. यहां उसने थाने में जमकर हंगामा किया. सिपाही को हंगामा करता देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे जब पकड़ने की कोशिश की तो उसने इन पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्रता की.
इसके बाद पुलिस ने सिपाही ताराचंद को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया. यहां अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद सिपाही के खिलाफ आईपीसी की धारा 3/ 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. कुछ घंटों बाद ही आरोपी सिपाही को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : शादी समारोह से 50 लाख की चोरी करने वाली 6 शातिर महिलाएं गिरफ्तार, जानें कैसे काम करता है यह गैंग
वहीं, आरोपी सिपाही ताराचंद के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया. साथ ही उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि सुभाष नगर थाने में तैनात सिपाही ताराचंद ने शराब के नशे में सुभाष नगर थाने में हंगामा किया. थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की. शराब के नशे में सिपाही के पास एक अवैध असला भी बरामद हुआ है. इसके बाद पुलिस ने सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराया जिसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई.
इसके बाद आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. सिपाही ताराचंद को निलंबित भी किया गया है. इस संबंध में जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.