बरेली: रविवार को आईवीआरआई से आई रिपोर्ट में 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में एसपी क्राइम भी शामिल हैं. इस तरह अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 132 तक पहुंच गया है.
10 मरीज कोरोना पॉजिटिव
बीते दिनों जिले की महिला थाने की एक सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पुलिस लाइन में जांच अभियान चलाया गया था. मोबाइल मेडिकल यूनिट ने एसपी क्राइम समेत 18 पुलिसवालों का सैम्पल लिया था. रविवार को आईवीआरआई से सैम्पल की जांच रिपोर्ट आई. रिपोर्ट के मुताबिक एसपी क्राइम समेत 10 लोग कोरोना वायरस के चपेट में आए हैं.
इसमें फरीदपुर के कल्यानपुर नवदिया का एक अधेड़ व उसकी दो बेटियों समेत चार लोग और नवाबगंज का एक युवक शामिल है. साथ ही एसपी क्राइम व एसआरएमएस से भेजे गए तीन सैम्पल भी पॉजिटिव आए हैं.