ETV Bharat / state

घर में घुसकर किशोरी को मिट्टी का तेल डालकर जलाया, हालत गंभीर - बरेली में किशोरी को जलाया

कोतवाली देवरनिया के एक गांव में एक किशोरी को उसके ही घर में घुसकर गांव के कुछ युवकों ने मिट्टी का तेल डालकर जला दिया. 80 फीसदी जल चुकी किशोरी को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है.

किशोरी को मिट्टी का तेल डालकर जलाया
किशोरी को मिट्टी का तेल डालकर जलाया
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 11:16 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 1:55 PM IST

बरेली: कोतवाली देवरनिया क्षेत्र में एक गांव की एक किशोरी को बुधवार को उसी गांव के रहने वाले कुछ युवकों ने उसके घर में घुसकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. इसके बाद फरार हो गए.

किशोरी की मां ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी घर में अकेली थी. बेटी दूसरे कमरे में काम कर रही थी और वह दूसरे कमरें में थी. इसी दौरान गांव के कुछ युवक घर में आए और किशोरी से जबरदस्ती करने लगे. विरोध करने पर युवकों ने पास में रखा मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी और भाग गए. किशोरी की चीख सुनकर वह दूसरे कमरे से निकलकर बाहर आई और पुलिस को सूचना दी. आनन-फानन में किशोरी को पहले सीएचसी बहेडी ले जाया गया, जहा उसकी हालत कॊ देखकर बरेली रेफर कर दिया गया. महिला ने बकाया कि जिस समय यह घटना हुई उसका पति रिछा में एक राइस मिल में मजदूरी करने गया था और उसके दोनों पुत्र भी बाहर थे.

जानकारी देते एसआई.

बताते हैं कि किशोरी के पास में रहने वाले किशोर से प्रेम प्रसंग था. किशोरी की मां का आरोप है कि किशोरी के प्रेमी व उसके साथियों ने उसकी बेटी को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर किशोरी के जले कपड़े कब्जे में लिए. इंस्पेक्टर देवरनिया सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि अभी स्थिति साफ नहीं है. हम जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सलमान खुर्शीद के घर आगजनी के मामले में तीन आरोपियों को मिली जमानत

80 फीसदी जली किशोरी के मामले में पुलिस सच्चाई की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी है. मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रबाल ने बताया कि थाना क्षेत्र देवरनिया के एक गांव में एक किशोरी को उसी की बिरादरी के दो युवकों पर घर में घुसकर जलाने के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस सन्दर्भ में एक युवक को लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, गांव में इस बात की चर्चा है कि युवक और किशोरी का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसी प्रकरण में किशोरी ने अपने ही घर में आत्महत्या का प्रयास किया है. सत्यता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: कोतवाली देवरनिया क्षेत्र में एक गांव की एक किशोरी को बुधवार को उसी गांव के रहने वाले कुछ युवकों ने उसके घर में घुसकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. इसके बाद फरार हो गए.

किशोरी की मां ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी घर में अकेली थी. बेटी दूसरे कमरे में काम कर रही थी और वह दूसरे कमरें में थी. इसी दौरान गांव के कुछ युवक घर में आए और किशोरी से जबरदस्ती करने लगे. विरोध करने पर युवकों ने पास में रखा मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी और भाग गए. किशोरी की चीख सुनकर वह दूसरे कमरे से निकलकर बाहर आई और पुलिस को सूचना दी. आनन-फानन में किशोरी को पहले सीएचसी बहेडी ले जाया गया, जहा उसकी हालत कॊ देखकर बरेली रेफर कर दिया गया. महिला ने बकाया कि जिस समय यह घटना हुई उसका पति रिछा में एक राइस मिल में मजदूरी करने गया था और उसके दोनों पुत्र भी बाहर थे.

जानकारी देते एसआई.

बताते हैं कि किशोरी के पास में रहने वाले किशोर से प्रेम प्रसंग था. किशोरी की मां का आरोप है कि किशोरी के प्रेमी व उसके साथियों ने उसकी बेटी को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर किशोरी के जले कपड़े कब्जे में लिए. इंस्पेक्टर देवरनिया सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि अभी स्थिति साफ नहीं है. हम जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सलमान खुर्शीद के घर आगजनी के मामले में तीन आरोपियों को मिली जमानत

80 फीसदी जली किशोरी के मामले में पुलिस सच्चाई की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी है. मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रबाल ने बताया कि थाना क्षेत्र देवरनिया के एक गांव में एक किशोरी को उसी की बिरादरी के दो युवकों पर घर में घुसकर जलाने के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस सन्दर्भ में एक युवक को लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, गांव में इस बात की चर्चा है कि युवक और किशोरी का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसी प्रकरण में किशोरी ने अपने ही घर में आत्महत्या का प्रयास किया है. सत्यता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 6, 2022, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.