बरेली: आईएमसी के अध्यक्ष तौकीर रजा खां ने नागरिकता संशोधन बिल (सीएबी) का विरोध किया है. उनका कहना है कि यह बिल मुसलमानों के हित में नहीं है, हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं. बाबा साहब के संविधान के खिलाफ जाकर मुसलमानों के खिलाफ कानून बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का यह बिल मुसलमानों के खिलाफ है, उस पर हम बिल्कुल भी चुप नहीं रहेंगे. हम इस आंदोलन को आगे तक लेकर जाएंगे.
मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि हमने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया. हमने ऐलान किया कि नोमेला मस्जिद से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करके इस काले कानून के खिलाफ संवैधानिक तरीके से अपना विरोध दर्ज करेंगे, इसके लिए बकायदा प्रशासन को लिखित में अवगत कराया था. उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन का सहयोग करते हुए मस्जिद के गेट पर ही अपना ज्ञापन दे दिया.
इसे भी पढ़ें- साध्वी प्राची ने राहुल गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, साथ में दी ये सलाह
मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार की उन नीतियों के खिलाफ है, जो जानबूझकर संविधान और मुसलमानों के खिलाफ है. हमने हमेशा कानून का सम्मान किया है. सरकार के दवाब में हम पर जो मुकदमें दायर किए गए हैं, हम एक बार फिर प्रशासन का सहयोग करने के लिए उसी नौमहला मस्जिद से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर गिरफ्तारी देंगे. पिछली बार प्रशासन के सहयोग के लिए मस्जिद गेट पर ही हमने ज्ञापन प्रेषित किया था. अब जब मुकदमा दर्ज हो ही चुका है, तो कोई समझौता न करते हुए कलेक्ट्रेट पर गिरफ्तारी दी जाएगी.