बरेली: जिले में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री संजय (Sugarcane Minister Sanjay Singh) सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों के बकाए का भुगतान 96% तक कर दिया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने सांसद वरुण गांधी के एक बयान पर कहा कि जो जैसा होता है, उसे दूसरे वैसे ही नजर आते है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तो हमेशा जनता के बीच रहने का काम करती है. जो लोग इसे चुनाव के रूप में देखना चाहते हैं, वह उनकी दृष्टि है. भारतीय जनता पार्टी का नारा है, सबका साथ सबका विकास.
इसे भी पढ़े-हरदोई में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर किसान यूनियन का प्रदर्शन
मीडिया से बातीचत करते हुए मंत्री संजय सिंह ने कहा कि 1371 करोड़ रुपये का गन्ना किसानों का बकाया भुगतान आज ही जारी किया गया है. पैसा उनके बैंक खातों में भी पहुचं गया होगा. बकाया भुगतानों में से अब तक 96% भुगतान सरकार ने किया है. चीनी उत्पादन में उत्तर प्रदेश में अच्छा काम हुआ है. देश में गन्ना उत्पादन और चीनी उत्पादन में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है. गन्ना किसानों पर मुझे गर्व है कि कि उनके चलते हम देश में नंबर वन बने हैं. हमारे किसान ने हमेशा अन्नदाता किसानों के हक में फैसला लिया है.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने पीलीभीत में कुछ दिन पहले कहा था कि वरुण गांधी और अन्य नेताओं में काफी फर्क है. इस बयान के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि 'मैं तो यही बोलूंगा कि जो जैसा होता है उसे वैसे ही दिखाई देते हैं. मैं अच्छा हूं तो, मुझे सब अच्छे दिखाई देंगे. आप अच्छे हैं और आपकी दृष्टि अच्छी है तो, अच्छे दिखाई देंगे. यह उनका व्यक्तिगत बयान है, इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता'.
यह भी पढ़े-गन्ना किसानों का भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ होगी कार्रवाई : सीएम