ETV Bharat / state

बरेली: ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर छात्रा दे रही परीक्षा, लोग कर रहे जज्बे को सलाम

author img

By

Published : Feb 27, 2020, 7:28 PM IST

बरेली जिले के मोहल्ला शाहबाद की रहने बाली छात्रा सफिया जावेद ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर हाईस्कूल की परीक्षा दे रही हैं. छात्रा की पढ़ाई के प्रति इस जज्बे को देखकर लोग सलाम कर रहे हैं.

etv bharat
ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर हाई स्कूल की दे रही है. परीक्षा

बरेली: अगर हौसला हो तो हर मुश्किल को आसान किया जा सकता है. ऐसा ही हौसला लिए ऑक्सीजन के सहारे जिंदा रहने वाली छात्रा ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर हाईस्कूल की परीक्षा दे रही है. छात्रा की पढ़ाई के प्रति इस जज्बे को देखकर लोग सलाम कर रहे हैं.

बरेली जिले के मोहल्ला शाहबाद की रहने बाली छात्रा सफिया जावेद को बीमारी के चलते डॉक्टर ने 24 घंटे ऑक्सीजन के सहारे ही रहने की बात कही है. छात्रा साफिया जावेद को पिछले 5 सालों से बीमारी ने जकड़ रखा है, जिसके चलते उसके फेफड़ों की परेशानी के साथ-साथ टीवी की बीमारी भी हो गई है. फेफड़े कमजोर होने के चलते छात्रा ठीक से सांस नहीं ले पाती.

छात्रा ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर हाईस्कूल की दे रही है परीक्षा.

घरवालों के हौसले से साफिया में आयी हिम्मत
साफिया जावेद का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने छात्रा को 24 घंटे ऑक्सीजन पर रहने की सलाह दी है और उसी के सहारे वह पिछले एक साल से अपना जीवन जी रही है. छात्रा साफिया जावेद ने इस बार हाईस्कूल का प्राइवेट फॉर्म भरा था और जब परीक्षा देने का समय आया तो उसकी हिम्मत जवाब दे रही थी कि कैसे ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे परीक्षा कक्ष में बैठकर 3 घंटे परीक्षा दे पाएगी, पर घरवालों के हौसला बांधने के बाद छात्रा में भी परीक्षा देने की हिम्मत आयी.

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ परीक्षा देने के लिए कॉलेज प्रशासन ने दी अनुमति
साफिया जावेद ने अपनी बीमारी को कमजोरी न बनाते हुए सिलेंडर के सहारे ही परीक्षा कक्ष में बैठकर परीक्षा देने की ठान ली, जिसके बाद छात्रा के घर वालों ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर साफिया जावेद को परीक्षा कक्ष में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बैठने की अनुमति कॉलेज प्रशासन से ले ली.

कॉलेज प्रशासन ने भी छात्रा के जज्बे को देखते हुए तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ परीक्षा कक्ष में परीक्षा देने की अनुमति दे दी, जिसके बाद हर परीक्षा में साफिया ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे बैठकर अपनी तीन घंटा की परीक्षा देती है और वह अपने मां बाप के लिए कुछ बनना चाहती है. छात्रा कहती हैं कि वह बीमार जरूर हैं पर कमजोर नहीं और वह अपनी मंजिल पाकर रहेगी.

ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे बैठकर परीक्षा दे रही छात्रा को शिक्षा विभाग की तरफ से हर सुविधा दी गई है और उसकी जरूरत पड़ने पर उसकी हर मदद की जाती है.
-प्रदीप कुमार, सयुंक्त शिक्षा निदेशक, बरेली मण्डल

बरेली: अगर हौसला हो तो हर मुश्किल को आसान किया जा सकता है. ऐसा ही हौसला लिए ऑक्सीजन के सहारे जिंदा रहने वाली छात्रा ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर हाईस्कूल की परीक्षा दे रही है. छात्रा की पढ़ाई के प्रति इस जज्बे को देखकर लोग सलाम कर रहे हैं.

बरेली जिले के मोहल्ला शाहबाद की रहने बाली छात्रा सफिया जावेद को बीमारी के चलते डॉक्टर ने 24 घंटे ऑक्सीजन के सहारे ही रहने की बात कही है. छात्रा साफिया जावेद को पिछले 5 सालों से बीमारी ने जकड़ रखा है, जिसके चलते उसके फेफड़ों की परेशानी के साथ-साथ टीवी की बीमारी भी हो गई है. फेफड़े कमजोर होने के चलते छात्रा ठीक से सांस नहीं ले पाती.

छात्रा ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर हाईस्कूल की दे रही है परीक्षा.

घरवालों के हौसले से साफिया में आयी हिम्मत
साफिया जावेद का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने छात्रा को 24 घंटे ऑक्सीजन पर रहने की सलाह दी है और उसी के सहारे वह पिछले एक साल से अपना जीवन जी रही है. छात्रा साफिया जावेद ने इस बार हाईस्कूल का प्राइवेट फॉर्म भरा था और जब परीक्षा देने का समय आया तो उसकी हिम्मत जवाब दे रही थी कि कैसे ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे परीक्षा कक्ष में बैठकर 3 घंटे परीक्षा दे पाएगी, पर घरवालों के हौसला बांधने के बाद छात्रा में भी परीक्षा देने की हिम्मत आयी.

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ परीक्षा देने के लिए कॉलेज प्रशासन ने दी अनुमति
साफिया जावेद ने अपनी बीमारी को कमजोरी न बनाते हुए सिलेंडर के सहारे ही परीक्षा कक्ष में बैठकर परीक्षा देने की ठान ली, जिसके बाद छात्रा के घर वालों ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर साफिया जावेद को परीक्षा कक्ष में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बैठने की अनुमति कॉलेज प्रशासन से ले ली.

कॉलेज प्रशासन ने भी छात्रा के जज्बे को देखते हुए तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ परीक्षा कक्ष में परीक्षा देने की अनुमति दे दी, जिसके बाद हर परीक्षा में साफिया ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे बैठकर अपनी तीन घंटा की परीक्षा देती है और वह अपने मां बाप के लिए कुछ बनना चाहती है. छात्रा कहती हैं कि वह बीमार जरूर हैं पर कमजोर नहीं और वह अपनी मंजिल पाकर रहेगी.

ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे बैठकर परीक्षा दे रही छात्रा को शिक्षा विभाग की तरफ से हर सुविधा दी गई है और उसकी जरूरत पड़ने पर उसकी हर मदद की जाती है.
-प्रदीप कुमार, सयुंक्त शिक्षा निदेशक, बरेली मण्डल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.