बरेली : जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सैदपुर हाकिंस में 10वीं के छात्र ने घर की चौखट से फंदा लगाकर जान दे दी. फिलहाल आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टया फंदे पर लटकने से ही जान जाने का कारण सामने आ रहा है.
दरअसल इज्जतनगर थाना क्षेत्र कर्मचारी नगर के सैदपुरहाकिंस में रहने वाले 10वीं के एक छात्र ने घर के अंदर की चौकट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह साफ नहीं है क्योंकि छात्र के पास के कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. परिवार वालों का कहना है कि वह पढ़ने लिखने में भी अच्छा था और किसी तरह की कोई गलत आदत भी नहीं था. वहीं पुलिस का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.