बरेलीः जिले में नाली निर्माण को लेकर शेरगढ़ के नगरिया कला गांव में सोमवार दोपहर बवाल हो गया. निर्माण कार्य रुकवाने लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. बवाल इतना बढ़ गया कि ईंट-पत्थर भी चलने लगे, जिसमें गंभीर रूप से घायल होने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, कई अन्य लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और पथराव करने वाले कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी नाले का निर्माण कार्य हो रहा था. इसी दौरान गांव के दो पक्ष निर्माण को लेकर आमने-सामने आ गए. एक पक्ष के लोग निर्माण कार्य को रुकवाना चाहते थे, वहीं प्रधान पक्ष के लोग निर्माण कार्य कराना चाहते थे. इस दौरान दोनों पक्षों में बवाल हो गया और ईट-पत्थर चलने लगे. पथराव में एक पक्ष के शराफत मंसूरी (60) को ईंट लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. वहीं, परिवार का एक अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल है.
प्रधान पति और मृतक का भाई इसराईल ने बताया कि गांव में पानी निकलने में दिक्कत हो रही थी. समस्या के समाधान के लिए कि पानी तालाब में जा सके, ग्राम समाज की जमीन पर नाला बनवा जा रहा था. मेरे ही परिवार के लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर टॉयलेट बनवा रखा है. जिसका कोना निर्माण के बीच में आ रहा था. उसी को लेकर उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया. शकील अहमद, नाजिम, तुफैल अहमद ईट-पत्थर चलाने लगे. जिससे मेरे बड़े भाई और छोटा भाई घायल हो गए. इनको अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में बड़े भाई ने दम तोड़ दिया वहीं दूसरे भाई की हालत गंभीर है.
सीओ बहेड़ी तेजवीर नागर का कहना है कि नाली निर्माण को लेकर विवाद हो गया था. विवाद में शराफत मंसूरी को चोट लगी, जिससे उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घटना में शामिल 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कन्नौज में रिश्वतखोर लेखपाल सस्पेंड, घूस लेते वीडियो वायरल