ETV Bharat / state

चाय पत्ती की खेप लेकर पश्चिम बंगाल से पंजाब जा रहा ट्रक चोरी, बरेली में हुआ बरामद... - चोरी के ट्रक से 85 लाख रुपये की चाय बरामद

बरेली जिले में पुलिस ने चोरी किए गए ट्रक को बरामद किया है. बरामद किया गया ट्रक पश्चिम बंगाल से पंजाब जाते समय चोरी हुआ था.

चाय पत्ती की खेप लेकर पश्चिम बंगाल से पंजाब जा रहा ट्रक चोरी
चाय पत्ती की खेप लेकर पश्चिम बंगाल से पंजाब जा रहा ट्रक चोरी
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 8:27 PM IST

बरेली : पश्चिम बंगाल से लुधियाना जाते समय रास्ते में लापता हुए ट्रक की गुत्थी बरेली जिले की मीरगंज पुलिस ने सुलझा ली है. मीरगंज पुलिस ने ट्रक चुराकर भाग रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 416 चाय पत्ती से भरे हुए बैग बरामद किए हैं. जिसकी कीमत लगभग 85 लाख रुपये बताई जा रही है.

बता दें, कि एक ट्रक पश्चिम बंगाल से चाय पत्ती लेकर अमृतसर(पंजाब) के लिए निकला था. तय समय पर ट्रक जब अमृसर नहीं पहुंचा, तो ट्रांसपोर्टर ने ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी. लापता ट्रक का कोई सुराग न मिलने पर ट्रांसपोर्टर के मैनेजर सुरजीत सिंह ने लुधियाना थाने में तहरीर दी. पुलिस ने इस मामले की जांच की, तो ट्रक की लोकेशन मीरगंज जिला बरेली मिली. जिसके बाद पुलिस ने बरेली निवासी ट्रक चालक संदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

चाय पत्ती की खेप लेकर पश्चिम बंगाल से पंजाब जा रहा ट्रक चोरी

मीरगंज सीओ सुनील कुमार ने बताया, कि 4 अक्टूबर 2021 को एक ट्रक पश्चिम बंगाल से लुधियाना के लिए निकला था. जब ट्रक नियत समय से अपने स्थान पर नहीं पहुंचा, तो कंपनी ने लुधियाना में पुलिस को तहरीर दी थी. जिसके बाद छानबीन में पता चला, कि चाय पत्ती से लोड गुम हुआ ट्रक बरेली के मीरगंज में अनलोड होने के लिए लगभग 20 घंटे तक घूमता रहा.

काफी छानबीन के बाद ट्रक बरामद कर लिया गया, जिसमें से भारी मात्रा में चाय पत्ती बरामद हुई है. ट्रक चालक अभी फरार है, पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

इसे पढ़ें -Advocate Murder in Court : 5 घंटे में वकील की हत्या का खुलासा, ये रहा पूरी वारदात का सच

बरेली : पश्चिम बंगाल से लुधियाना जाते समय रास्ते में लापता हुए ट्रक की गुत्थी बरेली जिले की मीरगंज पुलिस ने सुलझा ली है. मीरगंज पुलिस ने ट्रक चुराकर भाग रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 416 चाय पत्ती से भरे हुए बैग बरामद किए हैं. जिसकी कीमत लगभग 85 लाख रुपये बताई जा रही है.

बता दें, कि एक ट्रक पश्चिम बंगाल से चाय पत्ती लेकर अमृतसर(पंजाब) के लिए निकला था. तय समय पर ट्रक जब अमृसर नहीं पहुंचा, तो ट्रांसपोर्टर ने ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी. लापता ट्रक का कोई सुराग न मिलने पर ट्रांसपोर्टर के मैनेजर सुरजीत सिंह ने लुधियाना थाने में तहरीर दी. पुलिस ने इस मामले की जांच की, तो ट्रक की लोकेशन मीरगंज जिला बरेली मिली. जिसके बाद पुलिस ने बरेली निवासी ट्रक चालक संदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

चाय पत्ती की खेप लेकर पश्चिम बंगाल से पंजाब जा रहा ट्रक चोरी

मीरगंज सीओ सुनील कुमार ने बताया, कि 4 अक्टूबर 2021 को एक ट्रक पश्चिम बंगाल से लुधियाना के लिए निकला था. जब ट्रक नियत समय से अपने स्थान पर नहीं पहुंचा, तो कंपनी ने लुधियाना में पुलिस को तहरीर दी थी. जिसके बाद छानबीन में पता चला, कि चाय पत्ती से लोड गुम हुआ ट्रक बरेली के मीरगंज में अनलोड होने के लिए लगभग 20 घंटे तक घूमता रहा.

काफी छानबीन के बाद ट्रक बरामद कर लिया गया, जिसमें से भारी मात्रा में चाय पत्ती बरामद हुई है. ट्रक चालक अभी फरार है, पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

इसे पढ़ें -Advocate Murder in Court : 5 घंटे में वकील की हत्या का खुलासा, ये रहा पूरी वारदात का सच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.