ETV Bharat / state

स्पोर्ट्स मीट का समापन, क्रिकेट में आईपीएस और फुटबॉल में सीईटी ने जीता खिताब - श्री राम मूर्ति स्मारक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी

बरेली के श्री राम मूर्ति स्मारक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 'हुंकार' का समापन. क्रिकेट में आईपीएस और फुटबॉल में सीईटी ने जीता खिताब. बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में आईएमएस और महिला वर्ग में सीईटी 'ए' ने जीता खिताब.

स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा लेते खिलाड़ी.
स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा लेते खिलाड़ी.
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 9:14 AM IST

बरेलीः जिले के श्री राम मूर्ति स्मारक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 'हुंकार' का समापन शनिवार को हो गया. शनिवार को खेले गए क्रिकेट के फाइनल में आईपीएस, फुटबॉल में सीईटी, बास्केटबॉल महिला वर्ग में सीईटी 'ए', पुरुष वर्ग में आईएमएस, वॉलीबॉल महिला वर्ग में नर्सिंग ने खिताब हासिल किया. वहीं, सीईटी के नितिन और आईएमएस के संदीप ने लंबी कूद में गोल्ड मेडल हासिल किया.

स्पोर्ट्स मीट में जंप लगाती छात्रा.
स्पोर्ट्स मीट में जंप लगाती छात्रा.


आयोजन समिति के सचिव डॉ. सोवन मोहंती ने बताया कि 17 नवंबर से शुरू हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 'हुंकार' में एसआरएमएस ट्रस्ट के बरेली स्थित समस्त संस्थानों के 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया. आईपीएस और सीईटीआर के बीच शनिवार को खेले गए क्रिकेट फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीईटीआर ने 56 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीईटी की टीम ने इस मैच को 6 विकेट से जीतकर फाइनल ट्राफी अपने नाम की.

स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा लेते खिलाड़ी.
स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा लेते खिलाड़ी.

वहीं, फुटबॉल मैच सीईटी और सीईटीआर के बीच खेला गया. जिसमें सीईटी की टीम ने दो पेनाल्टी शॉटआउट खेलकर 3-2 से मैच को जीत लिया. डॉ. मोहंती ने ब ताया कि इसी तरह बास्केटबॉल के दो मैच खेले गए. पहला मैच महिला वर्ग टीमों सीईटी और नर्सिंग के बीच हुआ, जिसमें सीईटी की टीम ने जीत दर्ज की. वहीं, दूसरा मुकाबला पुरुष वर्ग का हुआ, जिसमें आईएमएस की टीम ने सीईटीआर को हराकर जीत अपने नाम की.

स्पोर्ट्स मीट में जंप लगाता छात्र.
स्पोर्ट्स मीट में जंप लगाता छात्र.

इसे भी पढ़ें-सपा नेता अवधेश प्रसाद ने अखिलेश यादव की तुलना महात्मा गांधी से की, जानिए क्यों...

वहीं, लॉन्ग जम्प में आईएमएस के संदीप और सीईटी के नितिन ने गोल्ड जीता. डॉ. मोहंती ने बताया कि विजयी टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण 27 नवंबर को होने सालाना सांस्कृतिक समारोह जेस्ट में किया जाएगा.

बरेलीः जिले के श्री राम मूर्ति स्मारक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 'हुंकार' का समापन शनिवार को हो गया. शनिवार को खेले गए क्रिकेट के फाइनल में आईपीएस, फुटबॉल में सीईटी, बास्केटबॉल महिला वर्ग में सीईटी 'ए', पुरुष वर्ग में आईएमएस, वॉलीबॉल महिला वर्ग में नर्सिंग ने खिताब हासिल किया. वहीं, सीईटी के नितिन और आईएमएस के संदीप ने लंबी कूद में गोल्ड मेडल हासिल किया.

स्पोर्ट्स मीट में जंप लगाती छात्रा.
स्पोर्ट्स मीट में जंप लगाती छात्रा.


आयोजन समिति के सचिव डॉ. सोवन मोहंती ने बताया कि 17 नवंबर से शुरू हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 'हुंकार' में एसआरएमएस ट्रस्ट के बरेली स्थित समस्त संस्थानों के 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया. आईपीएस और सीईटीआर के बीच शनिवार को खेले गए क्रिकेट फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीईटीआर ने 56 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीईटी की टीम ने इस मैच को 6 विकेट से जीतकर फाइनल ट्राफी अपने नाम की.

स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा लेते खिलाड़ी.
स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा लेते खिलाड़ी.

वहीं, फुटबॉल मैच सीईटी और सीईटीआर के बीच खेला गया. जिसमें सीईटी की टीम ने दो पेनाल्टी शॉटआउट खेलकर 3-2 से मैच को जीत लिया. डॉ. मोहंती ने ब ताया कि इसी तरह बास्केटबॉल के दो मैच खेले गए. पहला मैच महिला वर्ग टीमों सीईटी और नर्सिंग के बीच हुआ, जिसमें सीईटी की टीम ने जीत दर्ज की. वहीं, दूसरा मुकाबला पुरुष वर्ग का हुआ, जिसमें आईएमएस की टीम ने सीईटीआर को हराकर जीत अपने नाम की.

स्पोर्ट्स मीट में जंप लगाता छात्र.
स्पोर्ट्स मीट में जंप लगाता छात्र.

इसे भी पढ़ें-सपा नेता अवधेश प्रसाद ने अखिलेश यादव की तुलना महात्मा गांधी से की, जानिए क्यों...

वहीं, लॉन्ग जम्प में आईएमएस के संदीप और सीईटी के नितिन ने गोल्ड जीता. डॉ. मोहंती ने बताया कि विजयी टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण 27 नवंबर को होने सालाना सांस्कृतिक समारोह जेस्ट में किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.