बरेली: जिले में एक बार फिर प्यार के सामने धर्म की दीवार टूटी है. यहां बुधवार को एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू धर्म अपना कर अपने प्रेमी से हिंदू रीति रिवाज से अगस्त मुनि आश्रम में शादी कर ली है. वहीं, पुलिस ने युवकी के पिता की तहरीर पर प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. युवती अपने आप को बालिग बताते हुए मर्जी से शादी करने की बात कह रही है.
बरेली के विशारतगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला अंकुर देवल बाजारों में कपड़ा बेचने का काम करता है. बाजार में एक मुस्लिम व्यापारी भी कपड़ा बेचने का काम करता था और उसकी दुकान पर उसकी बेटी सबा भी आया करती थी. इसी दौरान लगभग 6 साल पहले अंकुर देवल की सबा के साथ दोस्ती हो गई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. लेकिन मजहब की दीवार प्यार के बीच में आ गई. सबा और अंकुर दोनों ने अपने परिजनों से शादी कराने की बात कही, लेकिन सबा के पिता नहीं माने.
सबा बनी सोनी देवल: इसके बाद दोनों ने एक होने का इरादा किया और बुधवार को सबा अपने घर से अंकुर के साथ आ गई. मजहब की दीवार तोड़ते हुए सबा हिंदू धर्म अपना कर सोनी देवल बन गई और सनातन रीति रिवाज से प्रेमी अंकुर देओल संग सात फेरे ले लिए. प्रेमी से हिंदू रीति रिवाज से प्रेम विवाह करने वाली सबा उर्फ सोनी देवल ने बताया कि 6 साल से वह और अंकुर एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाह रहे थे. दोनों के मजहब अलग-अलग होने के चलते घरवाले शादी कराने के लिए राजी नहीं हो रहे थे. सबा (सोनी) ने बताया कि जब परिजनों को उनकी प्रेम कहानी का पता चला तो उस पर पहरा लगाने की भी कोशिश की गई. लेकिन अंकुर से शादी करने के चलते उसने अपनी मर्जी से घर छोड़ दिया और हिंदू रीति रिवाज से बुधवार को अगस्त मुनि आश्रम में शादी कर ली.
सबा ने आगे बताया कि उसने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है. क्योंकि हिंदू धर्म में तीन तलाक नहीं होता है और उसे पूजापाठ करना बहुत पसंद है. अब वह अपने पति अंकुर के साथ जीवन व्यतीत करना चाहती है. घरवाले या पुलिस उसके ससुराल वालों और पति को किसी भी तरह से परेशान न करें. सबा ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से उसने यह कदम उठाया है.
साध्वी प्राची ने दिया प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद: अगस्त मुनि आश्रम में मुस्लिम युवती के द्वारा इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू प्रेमी के साथ रीति रिवाज से विवाह करने के दौरान हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची भी मौजूद थी. उन्होंने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. प्रेमी अंकुर ने बताया कि वह एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. इसीलिए दोनों ने शादी करली. लेकिन, प्रेमिका के परिजनों ने उसके और उसके भाई के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया है. जबकि सबा उसके साथ अपनी मर्जी से आई है. वहीं, सबा के पिता ने तहरीर में सबा को 16 साल का बताया है, जबकि वह 21 साल की बालिग है.
अलीगंज थाने के प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों की तहरीर पर अंकुर और उसके भाई के खिलाफ बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस विवेचना कर रही है विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं:हिंदू युवक को मुस्लिम से शादी करने पर इन्होंने दिए 50 हजार रुपये