बरेलीः बिजली उपभोक्ताओं के लिये बिजली विभाग एक खुशखबरी लेकर आया है. अब उपभोक्ताओं को बिजली बिल में कोई परेशानी न हो इसके लिए जिले में जल्द बड़े स्तर पर स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. खास बात ये है कि इन बिजली मीटर में टेलीकॉम कंपनी का सिम लगा होगा जो सीधे सर्वर से जुड़ा होगा और इसकी मोनिटरिंग सीधे लखनऊ से की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बदायूं के लोगों को जल्द ही बिजली के जर्जर तारों से मिलेगी निजात
बिजली बिल में कोई परेशानी न हो इसके लिए स्मार्ट मीटर
- जिले में छह हजार स्मार्ट मीटर आ चुके है जिन्हें चारों डिवीजन में लगाया जाएगा.
- इससे बिजली उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा साथ में महकमे का भी सिरदर्द इन स्मार्ट मीटर से कम हो सकेगा.
- इन स्मार्ट मीटर में टेलीकॉम कंपनी का सिम लगा होगा जो सीधे सर्वर से जुड़ेगा.
- स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को एक एप्लिकेशन अपने स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करना होगा.
- कस्टमर आईडी नंबर और मीटर नंबर दर्ज करने के बाद स्मार्ट मीटर ऐप से जुड़ जायेगा.
- उपभोक्ताओं पर बकाया बिजली बिल होने पर कनेक्शन काटने की जरूरत नही होगी.
- महज रिपोर्ट के जरिये ही कनेक्शन काटा और जोड़ा जा सकेगा.
उपभोक्ताओं को होगा फायदा
- इसके अलावा अगर उपभोक्ताओं को बिल या कोई अन्य समस्या हो तो इसकी शिकायत ऑनलाइन की जा सकेगी.
- उपभोक्ता कभी भी और कही भी ऑनलाइन एनर्जी कंजप्शन और बिल से सम्बंधित कोई भी जानकारी स्मार्ट फोन पर देख सकेंगे.
- बिजली विभाग की लापरवाही के चलते अक्सर उपभोक्ता का बिल लेट आता था जिसके चलते लेट चार्ज बिल लगता था.
- ये स्मार्ट मीटर आगे चलकर पोस्टपेड से प्री-पेड में भी बदला जा सकेगा.
कई खूबियों से लैस होंगे स्मार्ट मीटर और महकमे और उपभोक्ताओं के लिये फायदेमंद रहेंगे. पहले चरण में स्मार्ट मीटर जिले के कुतुबखाना, सुभाष नगर, मढ़ीनाथ, किला, शहदाना, जगतपुर इलाके में लगाये जायेंगे और जल्द ही शहर के सभी इलाको में लगाये जायेंगे.
-एन के मिश्रा, अधीक्षण अभियंता