बरेली: सिरौली थाना क्षेत्र में भंडारे के दौरान पूर्व विधायक श्याम बिहारी सिंह के बेटे राम सिंह को किसी ने गोली मार दी. घायल राम सिंह को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, परिजनों ने किसी से रंजिश न होने की बात कहते हुए अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
सिरौली थाना क्षेत्र के बड़ागांव के रहने वाले 40 वर्षीय राम सिंह जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक हैं. उनके पिता स्वर्गीय श्याम बिहारी बीजेपी के पूर्व विधायक रह चुके हैं. 2013 में पूर्व विधायक श्याम बिहारी सिंह की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात राम सिंह के यहां बड़ागांव में भागवत कथा के बाद भंडारा चल रहा था. राम सिंह भागवत कथा के लिए बने मंच के पास कुर्सी पर बैठे थे कि तभी किसी ने पंडाल के लगे पर्दे के पीछे से गोली चला दी. गोली राम सिंह के कंधे में लगी.
राम सिंह के गोली लगने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सिरौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल राम सिंह को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. राम सिंह के भाई कुंवर पाल सिंह ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, न ही आज तक किसी से कोई झगड़ा हुआ है. गोली किसने चलाई इसका भी कुछ पता नहीं चल पाया है. वही, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: पुलिस से झड़प मामले में पूर्व जिलाध्यक्ष बलिराम यादव समेत 4 को मिली जमानत
सिरौली थाने के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि भागवत कथा के भंडारे में बैठे स्कूल प्रबंधक राम सिंह के पर्दे के पीछे से किसी ने गोली मार दी. गोली कंधे में लगी है. राम सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत खतरे से बाहर है. गोली चलाने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप