बरेली: कोरोना को हराने और देश को बचाने के लिए समाजिक संगठन और राजनेता लोगों तक मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. बरेली के सांसद और केंद्र सरकार में श्रम और रोजगार मामलों के राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने अपना एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष एलान किया है, इसके साथ ही मंत्री संतोष गंगावार ने शनिवार को कुदेशिया पुल के पास सड़क किनारे रह रहे गरीब परिवारों को आवश्यक सामग्री बांटी.
समाजिक संगठन और राजनेता लोगों के पहुंचा रहे राहत
कोरोना संक्रमण के चलते पूरा देश 21 दिनों के लिये लॉक डाउन किया गया है, जिसकी वजह से रोज कमाने खाने वाले मजदूरों के लिये रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे संकट के समय में केंद्रीय मंत्री ने गरीबो को राहत प्रदान की है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस समय ऐसी आपदा आई है, जो पूरे विश्व को प्रभावित कर रही है. इस संकट में गरीबों को खाने की समस्या हो गयी है, ऐसे में इन परिवारों को भोजन बनाने का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपना एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है और उनके साथ मिलकर पार्टी कार्यकर्ता भी सहयोग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा सरकार द्वारा इस महामारी में राहत पैकेज देकर जनता की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जा रही है और पार्टी लगातार इस पर काम कर रही है. उन्होंने सामाजिक संस्थाओं का शुक्रिया अदा किया है, जो गरीब लोगों को भोजन मुहैया करा रहे हैं.