बरेली: सपा शासनकाल में राज्य महिला आयोग की सदस्य रहीं और समाजवादी महिला सभा की पूर्व अध्यक्ष रहीं गीता सिंह ने शनिवार को देश और प्रदेश की सरकार पर जमकर हमला बोला. बता दें कि सपा नेता गीता सिंह एक दिवसीय सौर पर बरेली आईं थी. इस मौके पर उन्होंने पार्टी दफ्तर में महिला विंग के साथ बैठक भी की.
इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकामयाब है. उन्होंने प्रदेश और केंद्र की सरकार को एक के बाद एक कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ जुमलों की सरकार है.
महंगाई को लेकर सरकार पर हमला
सपा नेता गीता सिंह ने कहा कि सरकार चलाने वालों को आम जनता से कोई सरोकार नहीं है. देश-प्रदेश में महंगाई चरम पर है और सरकार चलाने वालों को इसकी कोई सुध नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में जो योजनाएं शुरू की गईं थी, वो जनहित में थीं, लेकिन वर्तमान सरकार तो सिर्फ अपने पत्थर लगाने में मशगूल है. उन्होंने प्रदेश के विकास को लेकर भाजपा सरकार की नीतियों को गलत करार दिया.
महिला उत्पीड़न पर नकेल कसने में सरकार फेल
सपा नेता गीता सिंह ने कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. उन्होंने डायल 100 (वर्तमान में 112) का जिक्र करते हुए कहा कि इसके नंबर को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं थी, लेकिन भाजपाइयों को इसका नंबर बदलने से पता नहीं क्या लाभ हुआ. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न पर लगाम लगाने की बातें हो रही हैं, लेकिन महिला हेल्पलाइन के नाम से चलने वाले वाहनों पर भी महिलाकर्मी तक भी इस सरकार में उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं.
मिशन-2022 के तहत पार्टी की महिला इकाई की बैठक
सपा नेता गीता सिंह ने कहा कि सपा-2022 में यूपी में कमबैक करेगी. उन्होंने सपा की महिला कार्यकर्ताओं से एकजुट होने और पार्टी को मजबूत करने को कहा. उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं से कहा कि वह डोर-टू-डोर जाकर लोगों को सपा की नीतियों से अवगत कराएं और पार्टी की जीत को लेकर योजना बनाएं.