बरेली: विधायक की बेटी से प्रेमविवाह करने के बाद लाइमलाइट में आए अजितेश और साक्षी मिश्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. दरअसल पुलिस ने एक बार फिर अजितेश को हिरासत में लिया है. जिसके बाद साक्षी भी उसके पीछे-पीछे थाने आ पहुंची. इस मामले में दोनों का कहना है कि पुलिस ने बिना किसी नोटिस के उनके घर में घुस कर कार्रवाई की है.
दरअसल वर्ष 2019 में थाना प्रेमनगर क्षेत्र के एक होटल में एक एमआर अमित मिश्रा से अजितेश और उसके साथियों ने शराब पीकर जमकर हाथापाई की थी. आरोप है कि अजितेश और उसके साथियों ने उसके रुपये भी निकाल लिए थे, जिसमें कुछ लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था और कुछ अज्ञात लोग भी शामिल थे. इस मामले को लेकर पुलिस लंबे समय से जांच कर रही थी. पड़ताल में पुलिस ने सीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों के साथ अजितेश की भी पहचान की. उसी क्रम में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अजितेश को हिरासत में ले लिया और मेडिकल के लिए भेज दिया है.
वहीं अजितेश का कहना है कि इतने पुराने केस के बारे में उनको कुछ याद भी नहीं. इस मामले में कई लोग जेल जा चुके हैं और कई लोग जमानत पर रिहा हैं.
वहीं इस मामले में एसपी सिटी रविन्द्र कुमार का कहना है कि उपरोक्त मामले में थाना प्रेम नगर में एक मुकदमा 22.06.2019 में पंजीकृत किया गया था, जिसमे अमित मिश्रा ने एक तहरीर दी थी. उसी तहरीर के आधार पर एक व्यक्ति को नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में पहले चार लोगों को जेल भेजा गया था. अभी पुनः विवेचना मे अजितेश थाना इज्जत नगर का निवासी, इस मामले से संबंधित है. जोकि सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर इस मामले में दोषी पाया गया है. इसलिए इसको पुलिस पकड़ कर जेल भेज रही है.