ETV Bharat / state

मासूम का गाल नोचकर खाने वाले आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज... - धौंराटांडा की खबर

बरेली के कस्बा धौंराटांडा मे मासूम का दांतो से गाल काटकर खा जाने के मामले मे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अंग-भंग की धाराओं सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

कककक
कककक
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 8:41 PM IST

भोजीपुरा :कस्बा धौंराटांडा मे मासूम का दांतो से गाल काटकर खा जाने के मामले मे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अंग भंग की धाराओं सहित एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है

गौरतलब है कि भोजीपुरा इलाके के कस्बा धौंराटांडा के वार्ड एक निवासी सुनील कुमार बाल्मीकि की ढाई वर्षीय पुत्री काब्या कल बुधवार को घर के पास छोटे बच्चों के साथ खेल रही थी. तभी करीब शाम चार बजे शेरगढ़ के गांव खजुआ जागीर का एक मंदबुद्धि शख्स आया और बच्ची को गोद में उठाकर उसने उसके दाएं गाल को दांतों से काटा और चबाकर खा गया.

एसएसपी रोहित सिंह सहजवान ने यह जानकारी दी.

काव्या जोर से चिल्लाने लगी और साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग आ गए. सभी ने उसे पकड़ लिया और जमकर लात घूंसो से पीट दिया.

ये भी पढ़ेंः शर्मनाक ! मंदबुद्धि शराबी दांतों से नोचकर खा गया मासूम बच्ची का गाल


सूचना पर चौकी धौंराटांडा इंचार्ज प्रमोद कुमार फोर्स के साथ पहुंचे और उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मासूम को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

उधर, पिटाई से आरोपी की हालत खराब हो गई तो पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. मासूम के पिता सुनील की तहरीर पर भोजीपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अंग भंग एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है. विवेचना सीओ नबावगंज दिलीप सिंह को सौपी गई है.



एसएसपी रोहित सिंह साजवान का कहना है कि बच्ची का इलाज चल रहा है. आरोपी का इलाज भी चल रहा है. तहरीर के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी मंदबुद्धि है. पहले भी उसने इस तरह की कोई घटना की है. इससे पहले उसने किसी के पैर में काटा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

भोजीपुरा :कस्बा धौंराटांडा मे मासूम का दांतो से गाल काटकर खा जाने के मामले मे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अंग भंग की धाराओं सहित एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है

गौरतलब है कि भोजीपुरा इलाके के कस्बा धौंराटांडा के वार्ड एक निवासी सुनील कुमार बाल्मीकि की ढाई वर्षीय पुत्री काब्या कल बुधवार को घर के पास छोटे बच्चों के साथ खेल रही थी. तभी करीब शाम चार बजे शेरगढ़ के गांव खजुआ जागीर का एक मंदबुद्धि शख्स आया और बच्ची को गोद में उठाकर उसने उसके दाएं गाल को दांतों से काटा और चबाकर खा गया.

एसएसपी रोहित सिंह सहजवान ने यह जानकारी दी.

काव्या जोर से चिल्लाने लगी और साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग आ गए. सभी ने उसे पकड़ लिया और जमकर लात घूंसो से पीट दिया.

ये भी पढ़ेंः शर्मनाक ! मंदबुद्धि शराबी दांतों से नोचकर खा गया मासूम बच्ची का गाल


सूचना पर चौकी धौंराटांडा इंचार्ज प्रमोद कुमार फोर्स के साथ पहुंचे और उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मासूम को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

उधर, पिटाई से आरोपी की हालत खराब हो गई तो पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. मासूम के पिता सुनील की तहरीर पर भोजीपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अंग भंग एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है. विवेचना सीओ नबावगंज दिलीप सिंह को सौपी गई है.



एसएसपी रोहित सिंह साजवान का कहना है कि बच्ची का इलाज चल रहा है. आरोपी का इलाज भी चल रहा है. तहरीर के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी मंदबुद्धि है. पहले भी उसने इस तरह की कोई घटना की है. इससे पहले उसने किसी के पैर में काटा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.