ETV Bharat / state

रविवार से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान, घर-घर पिलाई जाएगी दवा - जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह

बरेली में 31 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत होने जा रही है. इसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है. सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा 1 फरवरी से डोर टू डोर जाकर भी टीमें इस अभियान के तहत दवा पिलाएंगी. अभियान में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी शिरकत करेंगे.

पल्स पोलियो अभियान.
पल्स पोलियो अभियान.
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 6:56 AM IST

बरेली: 31 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत होने जा रही है. इसके लिए सभी तैयारियां की जा चुकी है. सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा 1 फरवरी से डोर टू डोर जाकर भी टीमें इस अभियान के तहत दवा पिलाएंगी. वहीं, बरेली में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी अभियान में शामिल होकर दो बूंद जिंदगी की बच्चों को पिलाकर इस महाअभियान की शुरूआत करेंगे.

डोर टू डोर चलेगा अभियान
4 और 5 फरवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन के कारण अभियान नहीं चलेगा. इस दौरान 0 से 5 साल तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी. इस बारे में जिला अस्पताल के सेमिनार हॉल में एएनएम के साथ बैठक कर अधिकारियों ने महत्वपूर्ण जानकारी पहले ही दे दी है.

दरअसल, भारत में पोलियो के खिलाफ अभियान की शुरुआत 1995 में हुई थी. 1980 के दशक में हर साल करीब 50 हजार से डेढ़ लाख मरीज सामने आ रहे थे, लेकिन पल्सपोलियो के अभियान की सफलता के बाद 2012 में यह आंकड़ा शून्य हो गया. बता दें, पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, जिसमें 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाती है. यह जानकारी जिला अस्पताल के सेमिनार कक्ष में एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने जिले की एएनएम को पोलियो अभियान से संबंधित जानकारी दी.

एसीएमओ डॉ.अशोक कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गांव के लोग पल्सपोलियो बूथ के दिन ही अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को बूथ पर ही पोलियोड्राप पिलाएं और आसपास के लोगों को इसके लिए जागरूक करें.

उन्होंने बताया कि हाउस टू हाउस सर्वे 1, 2,3,6,7 और 8 फरवरी को किया जाएगा. अभियान का शुभारंभ सुबह 10 बजे जिला महिला अस्पताल में बच्चे को पोलियोड्राप पिलाकर किया जाएगा.

बरेली के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि 4 फरवरी को पोलियो अभियान की शुरुआत होगी और बूथ डे मनाया जाएगा. 1 से 8 फरवरी तक चयनित टीमों के जरिये डोर टू डोर अभियान चलाएंगे. 4 और 5 फरवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन के कारण अभियान नहीं चलेगा.

इस अभियान में 0 से 5 साल तक के 7,26,735 बच्चों को वाईवैलेंट ओपीवी पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. कुल बूथों की संख्या 2,823 होगी और 1,699 टीमें घर-घर जाकर भ्रमण करके बच्चों को दवा पिलाएगी. साथ ही ट्रांजिट टीम भी बनेंगी और मोबाइल टीम इस अभियान का हिस्सा होंगी. कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से न छूटे इसलिए ईंट भट्टा, निर्माणाधीन साइट, अर्बनस्लम, हार्ड टू रीच एरिया जैसे कई इलाकों में कार्यकर्ता जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे.

इसे भी पढ़ें- एचबीटीयू के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने मेधावियों को किया सम्मानित

बरेली: 31 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत होने जा रही है. इसके लिए सभी तैयारियां की जा चुकी है. सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा 1 फरवरी से डोर टू डोर जाकर भी टीमें इस अभियान के तहत दवा पिलाएंगी. वहीं, बरेली में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी अभियान में शामिल होकर दो बूंद जिंदगी की बच्चों को पिलाकर इस महाअभियान की शुरूआत करेंगे.

डोर टू डोर चलेगा अभियान
4 और 5 फरवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन के कारण अभियान नहीं चलेगा. इस दौरान 0 से 5 साल तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी. इस बारे में जिला अस्पताल के सेमिनार हॉल में एएनएम के साथ बैठक कर अधिकारियों ने महत्वपूर्ण जानकारी पहले ही दे दी है.

दरअसल, भारत में पोलियो के खिलाफ अभियान की शुरुआत 1995 में हुई थी. 1980 के दशक में हर साल करीब 50 हजार से डेढ़ लाख मरीज सामने आ रहे थे, लेकिन पल्सपोलियो के अभियान की सफलता के बाद 2012 में यह आंकड़ा शून्य हो गया. बता दें, पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, जिसमें 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाती है. यह जानकारी जिला अस्पताल के सेमिनार कक्ष में एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने जिले की एएनएम को पोलियो अभियान से संबंधित जानकारी दी.

एसीएमओ डॉ.अशोक कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गांव के लोग पल्सपोलियो बूथ के दिन ही अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को बूथ पर ही पोलियोड्राप पिलाएं और आसपास के लोगों को इसके लिए जागरूक करें.

उन्होंने बताया कि हाउस टू हाउस सर्वे 1, 2,3,6,7 और 8 फरवरी को किया जाएगा. अभियान का शुभारंभ सुबह 10 बजे जिला महिला अस्पताल में बच्चे को पोलियोड्राप पिलाकर किया जाएगा.

बरेली के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि 4 फरवरी को पोलियो अभियान की शुरुआत होगी और बूथ डे मनाया जाएगा. 1 से 8 फरवरी तक चयनित टीमों के जरिये डोर टू डोर अभियान चलाएंगे. 4 और 5 फरवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन के कारण अभियान नहीं चलेगा.

इस अभियान में 0 से 5 साल तक के 7,26,735 बच्चों को वाईवैलेंट ओपीवी पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. कुल बूथों की संख्या 2,823 होगी और 1,699 टीमें घर-घर जाकर भ्रमण करके बच्चों को दवा पिलाएगी. साथ ही ट्रांजिट टीम भी बनेंगी और मोबाइल टीम इस अभियान का हिस्सा होंगी. कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से न छूटे इसलिए ईंट भट्टा, निर्माणाधीन साइट, अर्बनस्लम, हार्ड टू रीच एरिया जैसे कई इलाकों में कार्यकर्ता जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे.

इसे भी पढ़ें- एचबीटीयू के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने मेधावियों को किया सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.