ETV Bharat / state

'कुर्बान हुआ' सीरियल के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ प्रदर्शन

मिर्जापुर, तांडव वेब सीरीज के बाद अब बरेली में धारावाहिक 'कुर्बान हुआ' को लेकर प्रदर्शन शुरु हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने धारावाहिक के प्रसारण से धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए निर्माता-निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

कुर्बान हुआ सीरियल के खिलाफ प्रदर्शन.
कुर्बान हुआ सीरियल के खिलाफ प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 8:45 AM IST

बरेली : एक निजी चैनल पर दिखाए जाने वाले धारावाहिक 'कुर्बान हुआ' को लेकर अब बवाल खड़ा हो गया है. यूपी के बरेली में आज इस धारावाहिक के निर्माता-निर्देशकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक धर्म विशेष से जुड़े लोगों ने इसके विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने इस सीरियल को एक धर्म विशेष की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की. इस मौके पर गुस्साए युवाओं ने इस सीरियल को धार्मिक भावना भड़काने वाला बताया.

कुर्बान हुआ सीरियल के खिलाफ प्रदर्शन.
कुर्बान हुआ सीरियल के खिलाफ प्रदर्शन.

दरअसल जिला मुख्यालय पर खिदमत वेलफेयर सोसाइटी ने 'कुर्बान हुआ' सीरियल का विरोध करते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस धारावाहिक में एक धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है. इस दौरान राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला मुख्यालय पर दिया गया.

एकता कपूर के खिलाफ प्रदर्शन
राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि एकता कपूर और उनकी टीम द्वारा निर्मित 'कुर्बान हुआ' हिन्दी धारावाहिक में मुस्लिम धार्मिक भावनाओं को नीचा दिखाने और अपमानित करने सम्बन्धित दृश्य दिखाए जा रहे हैं. इस पर पूरे समाज को आपत्ति है. आरोप है कि इस धारावाहिक में पटकथा में लव जेहाद जैसी कहानी प्रस्तुत की जा रही है. लोगों ने सीरियल के निर्माता और निर्देशकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.

प्रदर्शन के दौरान खिदमत वेलफेयर सोसाइटी के जावेद सईद, शाहनवाज़ आलम, सलीम अंसारी, सरताज अल्वी, जारिफ गद्दी, सलीम खान, काशिफ कुरैशी, डॉ. आमिर, राजा, सय्यद दानिश अली, बुखारी समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदर्शन से पहले जनता खिदमत वेलफेयर सोसाइटी की एक बैठक ब्रह्मपुरा स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई.

बरेली : एक निजी चैनल पर दिखाए जाने वाले धारावाहिक 'कुर्बान हुआ' को लेकर अब बवाल खड़ा हो गया है. यूपी के बरेली में आज इस धारावाहिक के निर्माता-निर्देशकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक धर्म विशेष से जुड़े लोगों ने इसके विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने इस सीरियल को एक धर्म विशेष की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की. इस मौके पर गुस्साए युवाओं ने इस सीरियल को धार्मिक भावना भड़काने वाला बताया.

कुर्बान हुआ सीरियल के खिलाफ प्रदर्शन.
कुर्बान हुआ सीरियल के खिलाफ प्रदर्शन.

दरअसल जिला मुख्यालय पर खिदमत वेलफेयर सोसाइटी ने 'कुर्बान हुआ' सीरियल का विरोध करते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस धारावाहिक में एक धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है. इस दौरान राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला मुख्यालय पर दिया गया.

एकता कपूर के खिलाफ प्रदर्शन
राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि एकता कपूर और उनकी टीम द्वारा निर्मित 'कुर्बान हुआ' हिन्दी धारावाहिक में मुस्लिम धार्मिक भावनाओं को नीचा दिखाने और अपमानित करने सम्बन्धित दृश्य दिखाए जा रहे हैं. इस पर पूरे समाज को आपत्ति है. आरोप है कि इस धारावाहिक में पटकथा में लव जेहाद जैसी कहानी प्रस्तुत की जा रही है. लोगों ने सीरियल के निर्माता और निर्देशकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.

प्रदर्शन के दौरान खिदमत वेलफेयर सोसाइटी के जावेद सईद, शाहनवाज़ आलम, सलीम अंसारी, सरताज अल्वी, जारिफ गद्दी, सलीम खान, काशिफ कुरैशी, डॉ. आमिर, राजा, सय्यद दानिश अली, बुखारी समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदर्शन से पहले जनता खिदमत वेलफेयर सोसाइटी की एक बैठक ब्रह्मपुरा स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.