बरेली: जिले की बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली प्रिया आर्या ने अपने काम से पूरे जिले का नाम रोशन किया है. प्रिया आर्या ने ऐसा काम किया है कि देश के राष्ट्रपति ने उसे सम्मानित करने का फैसला लिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के मौके पर उसे पुरस्कृत करेंगे.
प्रिया आर्या शहर के सीबीगंज इलाके की रहने वाली है. उसने राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना जॉइन किया. अपनी अध्यापिका अर्चना राजपूत के निर्देशन में प्रिया ने तमाम कामों को बखूबी किया. इससे इतर 16 साल की उम्र में प्रिया ने अपने मोहल्ले के गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ाया. इसके साथ-साथ उसने निशुल्क योगा भी सिखाया. इसी अनूठे काम के लिए वर्ष 2017-18 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय पुरस्कार से उसे नवाजा जाएगा.
इन क्षेत्रों में भी शामिल रहीं प्रिया
प्रिया आर्या ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह एनएनएस के दौरान तमाम अभियानों में शामिल रही. इसमें ओडीएफ अभियान, वृक्षरोपण और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुख्य हैं. सरकारी स्कूल की इस छात्रा ने अपने गांव के 32 गरीब बच्चों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित किया. उसकी अध्यापिका अर्चना राजपूत ने उसकी प्रतिभा को देखते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए उसका नाम भेजा, जिसे चुन भी लिया गया.
साइंटिस्ट बनकर करना चाहती हैं देश की सेवा
प्रिया आर्या के पिता महेश आर्या एक टेलर हैं. आज प्रिया बरेली कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रही है. उसका सपना है कि आगे चलकर वह साइंटिस्ट बने और देशसेवा करे. प्रिया आर्या की अध्यापिका अर्चना राजपूत ने बताया कि वह बहुत ही प्रतिभाशाली छात्रा है. वह हर काम में बहुत तेज है. उन्होंने बताया कि पूरे विद्यालय को प्रिया पर नाज है. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के मौके पर प्रिया वर्मा को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे.