बरेली: जिले में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने अपने बेटे के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं, सपा ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है. कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर हिमांशु निगम का कहना है कि हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी वीडियो को निकलवाया जाएगा और जांच की जाएगी. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के रिजर्व पुलिस लाइन में रहने वाला एक पुलिस कर्मी का बेटा अपनी दादी और मां के साथ एक निजी हॉस्पिटल में दवा लेने गया था. उसी अस्पताल में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भी अपनी पत्नी की दवा लेने गए थे. इसी दौरान सपा नेता व पुलिसकर्मी के बेटे की आपस में बहस हो गई.
बहस का मामला शांत हो गया, उसके पुलिसकर्मी की पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. पुलिस की दी गई तहरीर में महिला ने सपा नेता पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. वहीं, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया है.
इसे भी पढ़े-वाराणसी में बाइक सवार युवकों को बोलोरो सवार बदमाशों ने मारी गोली, एक की मौत
यह भी पढ़े-चंदौली में महिला पंचायत सहायक से छेड़छाड़, प्रधान के दो बेटों पर FIR