ETV Bharat / state

Action में पुलिस : 106 खुराफातियों पर गिरेगी 'गाज', होगी करोड़ों की वसूली

पंचायत चुनावों के दौरान मुचलके पर पाबंद होने के बावजूद मारपीट व हिंसा में शामिल रहने के आरोपियों पर पुलिस अब बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. खुराफातियों से पुलिस अब मुचलके की राशि वसूलेगी.

अब खैर नहीं : 106 खुराफातियों से पुलिस वसूलेगी करोड़ों रुपये
अब खैर नहीं : 106 खुराफातियों से पुलिस वसूलेगी करोड़ों रुपये
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 4:14 PM IST

बरेली : जनपद में 106 मुचलका पाबंदों से पुलिस अब करोड़ों रुपये वसुलेगी. दरअसल, प्रधानी के चुनाव से पहले सैकड़ों ऐसे लोगों को मुचलकों में पाबंद किया गया था जिनसे बरेली में पुलिस व प्रशासन को माहौल को खराब किए जाने का अंदेशा था.

अब खैर नहीं : 106 खुराफातियों से पुलिस वसूलेगी करोड़ों रुपये
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि खास तौर से उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले थाना क्षेत्रों में 106 मुचलका पाबंद लोगों के खिलाफ एक से पांच लाख तक का मुचलका पाबंद किया गया था. कहा कि अब ऐसे लोगों को चिंहित कर लिया गया है जिन्होंने चुनाव के दौरान मुचलकों में पाबंद होने के बावजूद कानून हाथ में लिया.

यह भी पढ़ें : पुलिसवाला निकला ठगों का सरदार, 7 पर FIR दर्ज


बताया कि मुचलके के तहत यूं तो हजार से भी ज्यादा लोग पाबंद थे लेकिन जिन लोगों ने नियम-कानून तोड़ते हुए मनमानी की, माहौल खराब करने की कोशिश की, ऐसे आपराधिक प्रवृति के 106 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

पुलिस ने बरेली में ऐसे लोगों की लिस्ट बना ली है. इनमें से कई खुराफातियों ने तो मारपीट के साथ गोलियां भी चलाईं. इस तरह की घटनाएं सबसे ज्यादा विशासारत गंज थाने में दर्ज की गईं थीं जबकि सबसे कम बहेड़ी और शेरगढ़ थाना क्षेत्र में ऐसे मामले सामने आए थे.

बरेली : जनपद में 106 मुचलका पाबंदों से पुलिस अब करोड़ों रुपये वसुलेगी. दरअसल, प्रधानी के चुनाव से पहले सैकड़ों ऐसे लोगों को मुचलकों में पाबंद किया गया था जिनसे बरेली में पुलिस व प्रशासन को माहौल को खराब किए जाने का अंदेशा था.

अब खैर नहीं : 106 खुराफातियों से पुलिस वसूलेगी करोड़ों रुपये
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि खास तौर से उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले थाना क्षेत्रों में 106 मुचलका पाबंद लोगों के खिलाफ एक से पांच लाख तक का मुचलका पाबंद किया गया था. कहा कि अब ऐसे लोगों को चिंहित कर लिया गया है जिन्होंने चुनाव के दौरान मुचलकों में पाबंद होने के बावजूद कानून हाथ में लिया.

यह भी पढ़ें : पुलिसवाला निकला ठगों का सरदार, 7 पर FIR दर्ज


बताया कि मुचलके के तहत यूं तो हजार से भी ज्यादा लोग पाबंद थे लेकिन जिन लोगों ने नियम-कानून तोड़ते हुए मनमानी की, माहौल खराब करने की कोशिश की, ऐसे आपराधिक प्रवृति के 106 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

पुलिस ने बरेली में ऐसे लोगों की लिस्ट बना ली है. इनमें से कई खुराफातियों ने तो मारपीट के साथ गोलियां भी चलाईं. इस तरह की घटनाएं सबसे ज्यादा विशासारत गंज थाने में दर्ज की गईं थीं जबकि सबसे कम बहेड़ी और शेरगढ़ थाना क्षेत्र में ऐसे मामले सामने आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.