बरेली: जनपद के सिरौली थाना क्षेत्र (Sirauli police station area) में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया, जिसमें एक दरोगा के चोट आई, जिसके बाद पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि पुलिस टीम एक मुकदमें के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गई थी. इस दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है.
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के भीमपुर कटरा गांव (Bhimpur Katra Village) की रहने वाली बेलाबत्ती का उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों से झगड़ा हो गया, जिसमें बेलाबती को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. इसी मामले में कार्रवाई की जा रही थी. सोमवार को मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला के पति ओमप्रकाश ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी पक्ष के लोग लाठी डण्डे लेकर घूम रहे हैं और उनकी हत्या कर सकते हैं. पीड़ित की सूचना पर थाना सिरौली के चौकी इंचार्ज बड़ागांव सहेंद्र मालिक फोर्स के मुकदमें में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पर सोमवार की रात को दबिश देने गई. आरोप है कि घात लगाकर बैठे आरोपियों ने पहले ईंट पत्थर फेंककर उन पर हमला किया. उसके बाद लाठी-डंडों से पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. आरोपियों के हमसे से चौकी इंचार्ज बड़ागांव सहेंद्र मालिक के सिर पर चोट लग गई.
यह भी पढ़ें- बाजार में सब्जी लेने के लिए निकली युवती पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जिसमे अमर सिंह, लेखराज , शंकरलाल और छेदालाल पुत्रगण नत्थू निवासी ग्राम भीमपुर कठोली थाना सिरौली (Village Bhimpur Katholi Police Station Sirauli) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल (Superintendent of Police Rural Rajkumar Agrawal) ने साझा की है.