बरेली: शहर कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में नेपाली सिंडिकेट का खुलासा करते हुए 3 महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों महिला तस्करों के कब्जे से 5 किलो चरस बरामद किया गया है. महिलाओं से पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 से 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
नेपाल की रहने वाली हैं तीनों महिला तस्कर
पकड़ी गईं महिला तस्कर काफी शातिर हैं, जो पिछले काफी दिनों से नेपाल और भारत के बॉर्डर सीमा के जनपदों पर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहीं थीं. नेपाल की रहने वाली ललिता, गंगा और मीना काफी समय से चरस, गांजा और अफीम जैसे मादक पदार्थों की तस्करी कर रही हैं.
मुखबिर के जरिए पुलिस को मिली सूचना
पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली कि कुछ महिलाएं नेपाल बॉर्डर के जरिए भारत में आकर मादक पदार्थ बेच रही हैं, जिसको लेकर शहर कोतवाली पुलिस ने अपने मुखबिरों के जरिए इन तीनों महिलाओं को गांधी उद्यान पार्क के पास से गिरफ्तार किया है. इन तस्कर महिलाओं के कब्जे से 5 किलो चरस भी बरामद हुई है.पुलिस अफसरों का कहना है कि इन तीन महिलाओं के पकड़े जाने के बाद से मादक पदार्थ की तस्करी में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें: बरेली: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 18 जोड़ों ने लिए फेरे
इस तरह से चलता था सिंडिकेट
पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वह साधारण कपड़े पहनकर बस के जरिए बरेली आती थीं और बरेली में सैटेलाइट बस स्टैंड से तीनों महिलाएं अलग-अलग मार्गों पर निकल जाती थीं और अपने एजेंटों के जरिए बरेली और उसके आसपास के जनपदों में चरस की खेप पहुंचाती थी, उसके बाद पैसा लेकर वापस नेपाल चली जाती थीं.