बरेली: पुलिस ने देर रात आपत्तिजनक बयान देने वाले आरोपी मोइन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा को गिरफ्तार किया. किला थाना क्षेत्र की पुलिस ने जाल बिछाकर करीब डेढ़ साल बाद चोटी कटवा को गिरफ्तार किया है. बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्रा ने इस मामले को संज्ञान में लिया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
- फरहत नकवी और आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी की अध्यक्ष निदा खान का कहना है कि चोटी कटवा लगातार उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान देता रहता है.
- फरहत नकवी और निदा खान ने आपत्तिजनक बयान को लेकर ऑल इंडिया फैजाने मदीना कौंसिल के अध्यक्ष मोइन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
चोटी कटवा ने अपने बयान से किया किनारा-
- गिरफ्तारी के बाद ऑल इंडिया फैजाने मदीना कौंसिल के अध्यक्ष मोइन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा ने कहा कि उसने कोई भी आपत्तिजनक बयान नहीं दिया है.
- मोइन सिद्दीकी ने दोनों पर उल्टे फरहत नकवी और निदा खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों अपने फायदे के लिए ऐसा काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- बरेली: दोस्त की शादी से लौट रहे कार सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, 2 की मौत
ऑल इंडिया फैजाने मदीना कौंसिल के अध्यक्ष मोइन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके ऊपर आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में मामला दर्ज था. किला थाने की पुलिस ने धारा 506 के तहत उसे गिरफ्तार किया है.
अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी