ETV Bharat / state

सट्टा क्वीन पर पुलिस का शिकंजा, दो करोड़ की संपत्ति होगी जब्त - property seized

बरेली में पीस पार्टी से विधायक प्रत्याशी रह चुकी सट्टा डॉन के नाम से चर्चित राबिया अख्तर पर अब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने राबिया की करीब 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर ली है.

bareilly
राबिया अख्तर पर पुलिस का शिकंजा
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 12:00 AM IST

बरेलीः पीस पार्टी से विधायक प्रत्याशी रह चुकी सट्टा डॉन के नाम से चर्चित राबिया अख्तर पर अब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने राबिया की करीब 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर ली है. आरोप है कि राबिया अख्तर सिर्फ सट्टा के अलावा गांजे की तस्करी में भी शामिल थी.

bareilly
सट्टी क्वीन की संपत्ति होगी सीज

राबिया की संपत्ति होगी जब्त
सट्टा क्वीन के नाम से मशहूर राबिया अख्तर की करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति पुलिस जल्द ही जब्त करेगी. यह जानकारी एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दी है. आपको बता दें कि एक समय था, जब पीस पार्टी से मेयर और विधायक का चुनाव लड़के सुर्खियों में आई राबिया अख्तर का जलवा हुआ करता था. पुलिस से लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में राबिया की अच्छी पैठ तब मानी जाती थी. लेकिन अब राबिया अख्तर के अच्छे दिन चले गए. अपने काले कारनामों के चलते वह अब सलाखों के पीछे हैं. जैसे-जैसे उनके काले कारनामों के खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने भी उनपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

bareilly
पीस पार्टी से प्रत्याशी रह चुकी हैं राबिया अख्तर

नशे के गोरखधंधे में भी थी शामिल
राबिया पर शहर में सट्टे की खाई बाड़ी चलवाने और मादक पदार्थों की भी तस्करी में शामिल होने का आरोप है. राबिया के खिलाफ बारादरी थाने में ही आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

सलाखों के पीछे हैं राबिया अख्तर
सट्टा, नशा तस्करी जैसे गोरखधंधे में शामिल राबिया अख्तर की कुछ महीने पहले गिरफ्तारी हो चुकी है. अब राबिया पर पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने में जुटी है. गलत तरीके से राबिया ने खूब संपत्ति भी बनाई. जिस पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने बताया कि राबिया की करीब दो करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी.

बरेलीः पीस पार्टी से विधायक प्रत्याशी रह चुकी सट्टा डॉन के नाम से चर्चित राबिया अख्तर पर अब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने राबिया की करीब 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर ली है. आरोप है कि राबिया अख्तर सिर्फ सट्टा के अलावा गांजे की तस्करी में भी शामिल थी.

bareilly
सट्टी क्वीन की संपत्ति होगी सीज

राबिया की संपत्ति होगी जब्त
सट्टा क्वीन के नाम से मशहूर राबिया अख्तर की करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति पुलिस जल्द ही जब्त करेगी. यह जानकारी एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दी है. आपको बता दें कि एक समय था, जब पीस पार्टी से मेयर और विधायक का चुनाव लड़के सुर्खियों में आई राबिया अख्तर का जलवा हुआ करता था. पुलिस से लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में राबिया की अच्छी पैठ तब मानी जाती थी. लेकिन अब राबिया अख्तर के अच्छे दिन चले गए. अपने काले कारनामों के चलते वह अब सलाखों के पीछे हैं. जैसे-जैसे उनके काले कारनामों के खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने भी उनपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

bareilly
पीस पार्टी से प्रत्याशी रह चुकी हैं राबिया अख्तर

नशे के गोरखधंधे में भी थी शामिल
राबिया पर शहर में सट्टे की खाई बाड़ी चलवाने और मादक पदार्थों की भी तस्करी में शामिल होने का आरोप है. राबिया के खिलाफ बारादरी थाने में ही आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

सलाखों के पीछे हैं राबिया अख्तर
सट्टा, नशा तस्करी जैसे गोरखधंधे में शामिल राबिया अख्तर की कुछ महीने पहले गिरफ्तारी हो चुकी है. अब राबिया पर पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने में जुटी है. गलत तरीके से राबिया ने खूब संपत्ति भी बनाई. जिस पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने बताया कि राबिया की करीब दो करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.