बरेली: जनपद में शुक्रवार को भोजीपुरा विधानसभा के कस्बा धौंरा टांडा के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कई सालों से हम रोड को चौड़ा करने की मांग कर रहे हैं लेकिन, कस्बे की मुख्य सड़क सही नहीं हो रही है. सड़क सही नहीं होने के कारण हर साल कई दुर्घटनाएं होती है. इसी मांग के साथ प्रदर्शनकारियों ने पहले आटा मांडा तिराहे पर प्रदर्शन कर रोड जाम कर दी. फिर कुछ देर बाद हाईवे के दोनों ओर से आवागमन बंद कर दिया.
मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार ने पांच लोगों को बात करने के लिए न्योता दिया है. साथ ही उन्होंने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त कर दिया. भोजीपुरा नायब तहसीलदार ने माना कि रोड की समस्या गंभीर है. उन्होंने मोहम्मद शाकिर रजबी से कहा की आप पांच लोगों को लेकर तहसील सदर में आए, वहां पर समस्या को लेकर वर्ता की जाएगी.
आक्रोशित भीड़ ने नेताओं की अपील को नहीं सुना: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद स्थानीय लोगों ने नैनीताल स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. धौंरा टांडा के युवाओं का मकसद था कि सामान्य तौर आदर्श निकेतन इंटर कॉलेज आटामांडा के सामने नैनीताल मार्ग किनारे धरने पर बैठेंगे लेकिन, जब भीड़ पहुंची तो युवाओं ने हाईवे की दोनों लेनो पर कब्जा कर लिया. रोड पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई. भीड़ को देख पुलिस प्रशासन को पसीना आ गया. इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई. काफी देर बाद भोजीपुरा के तहसीलदार पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लिया. इसके बाद भीड़ और प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को खाली कर दिया.
प्रर्दशनकारियों ने रोड देखने धौराटांडा जा रहे नायाब तहसीलदार की गाड़ी को आटामांडा तिराहे पर घेर लिया. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान मांग रखी कि नायाब तहसीलदार सड़क को देखने के लिए बाइक से जाए. मौके पर मौजूद नेताओं के कहने पर भीड़ ने तहसीलदार की गाड़ी को छोड़ दिया. इसके बाद नायाब तहसीलदार गाड़ी से उतकर सड़क देखने के लिए एक किलोमीटर पैदल चलकर आए.
यह भी पढे़ं:शव को लेकर महिलाओं ने किया रोड जाम, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे