बरेली: जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर 9 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. नगर निगम क्षेत्र में रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू प्रभावी है. इस बीच बरेली वेडिंग वेंडर्स एसोसिएशन और कलाकार वेलफेयर सोसाइटी ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. जिले में नाइट कर्फ्यू का समय बदलने की मांग की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-विंध्याचलधाम में भी नाइट कर्फ्यू लागू, रात 9 से सुबह 6 बजे के बीच नहीं कर सकेंगे दर्शन
9 की बजाए रात्रि 11 बजे से लागू हो नाइट कर्फ्यू : वेडिंग वेंडर एसोसिएशन
बरेली वेडिंग वेंडर एसोसिएशन ने नाइट कर्फ्यू के समय पर आपत्ति जतायी है. उनका कहना है कि रात्रि 9 बजे से लागू नाइट कर्फ्यू से होटल, मंडप और मैरिज होम संचालकों का धंधा चौपट हो रहा है. अगर प्रशासन ने उनका सहयोग नहीं किया तो एक बार फिर उनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा. लिहाजा जिला प्रशासन रात्रि 9 के समय में परिवर्तन करके रात्रि कर्फ्यू को 11 बजे से प्रभावी करे, ताकि शादी आयोजन से जुड़े लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में ADG जोन ने नाइट कर्फ्यू का लिया जायजा
कलाकार वेलफेयर एसोसिएशन भी रात्रि 9 बजे से लागू नाइट कर्फ्यू से काफी परेशान हैं. कलाकार एसोसिएशन का कहना है कि ज्यादातर भजन संध्या या अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि में आयोजित होते हैं. लिहाजा रात्रि कर्फ्यू के समय में बदलाव किया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो कलाकारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.