बरेली: जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के क्रम में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को भोजीपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तस्कर को जेल भेज दिया है.
दरअसल, भोजीपुरा थाना उपनिरीक्षक बलराज सिंह रात में गश्त के दौरान चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान धौरा टांडा कस्बे के वार्ड नंबर चार के रहने वाले जुबेर अहमद को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान जुबेर अहमद के पास से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी तस्कर जुबेर अहमद के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी करने के जुर्म में 8/18 एनडीपीएस के तहत तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जेल भेज दिया.