बरेली: आंवला थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में एक निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिर गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानें क्या है पूरा मामला
- मामला आंवला थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव का है.
- गांव निवासी पप्पू सिंह के निर्माणाधीन मकान का छज्या गिर गया.
- छज्या गिरने से विकास नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.
- सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
हादसे में घायल बब्लू नाम के व्यक्ति ने बताया कि निमार्णाधीन मकान का छज्जा अचानक गिर गया, जिससे चार लोग उसकी जद में आ गए. घायल ने बताया कि विकास नाम के युवक के सिर पर ईंट गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.