ETV Bharat / state

बरेली: IPS की फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से करता था चैटिंग, गिरफ्तार - बरेली समाचार

बरेली में सोशल मीडिया में आईपीएस की फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से अश्लील बातें करने का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने उस शख्स के खिलाफ संबंधित धारा में मामल दर्ज कर कार्रवाई की है.

आईपीएस की फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से करता था चैटिंग
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 8:16 PM IST

बरेली : सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाना किस कदर भारी पड़ सकता है यह आप इस खबर में देख सकते हैं. मामला बरेली के रहने वाले नूरल हसन आईपीएस अफसर का हैं. जो इस समय महाराष्ट्र के एक जिले में एसपी के पद पर तैनात है. जहां उनकी एक फोटो दिल्ली के रहने वाले जावेद नाम के एक शख्स को एक ग्रुप पर मिल गई, उसने उसे अपने प्रोफाइल में लगाकर फेसबुक में लड़कियों से चैट करने लगा.

आईपीएस की फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से करता था चैटिंग

मां-बेटी ने साधा संपर्क

बरेली की रहने वाली एक लड़की ने फर्जी आईपीएस बने जावेद को शादी का प्रस्ताव दिया तो जावेद ने उससे बात बन्द कर दी. इस मामले ने तूल पकड़ लिया. लड़की और उसकी माँ ने असली आईपीएस नूरल हसन के पिता और उनसे संपर्क करना शुरू किया. जब उनके पिता ने सारे सबूत दिखाये कि ये कोई फर्जी है, उनका बेटा नहीं है, लेकिन तब भी युवती आईपीएस से शादी की जिद पर अड़ी रही.

शादी न करने पर लड़की ने दी सुसाइड की धमकी

शादी न करने की स्थिति में लड़की ने बदनाम करने, सुसाइड कर लेने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. जिससे परेशान हो आईपीएस नूरल हसन के पिता ने पुलिस में फर्जी आईडी बनाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और जांच में साफ होने के बाद भी ब्लैकमेल करने और अवैध बसूली में दोनों मां बेटियों के खिलाफ भी मुकदमा लिखवा दिया.

फर्जी अफसर के साथ साथ मां बेटी भी जेल में

वहीं पुलिस ने ऑडियो रिकॉर्डिंग, मैसेज और कॉल रिकॉर्ड के सबूतों के आधार पर फर्जी आईपीएस बन चैटिंग करने वाले जावेद और ब्लैकमेलिंग कर शादी का दबाव बनाने वाली मां बेटियों को जेल भेज दिया है. मेरा बेटा महाराष्ट्र में एसपी के पद पर तैनात है एक लड़की ने बेटे पर आरोप लगाते हुए उससे सोशल मीडिया पर बात करने और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया. मैंने जब अपने बेटे से ये सारी बातें पूछी तो उसने इस बात का इंकार कर दिया. सारे मामले का पता चलने के बाद भी लड़की और उसकी मां शादी की जिद पर अड़ी रहीं और सुसाइड करने की धमकी देने लगी.

- समसुल हसन, आईपीएस के पिता

एक मामला संज्ञान में आया है कि एक व्यक्ति द्वारा जिनका पुत्र महाराष्ट्र कैडर में आईपीएस है, इनके द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति है जो इनके पुत्र के नाम का फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से चैट कर रहा है, अश्लील बातें रहा है. पुलिस ने इस मामले की जांच की तो उसकी पहचान जावेद नाम के शख्स से की गयी. बता चलने पर चीजें क्लियर हो गयी घटना से संबंधित अभियुक्त पंजिकृत किया गया है.

- शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी, बरेली

बरेली : सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाना किस कदर भारी पड़ सकता है यह आप इस खबर में देख सकते हैं. मामला बरेली के रहने वाले नूरल हसन आईपीएस अफसर का हैं. जो इस समय महाराष्ट्र के एक जिले में एसपी के पद पर तैनात है. जहां उनकी एक फोटो दिल्ली के रहने वाले जावेद नाम के एक शख्स को एक ग्रुप पर मिल गई, उसने उसे अपने प्रोफाइल में लगाकर फेसबुक में लड़कियों से चैट करने लगा.

आईपीएस की फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से करता था चैटिंग

मां-बेटी ने साधा संपर्क

बरेली की रहने वाली एक लड़की ने फर्जी आईपीएस बने जावेद को शादी का प्रस्ताव दिया तो जावेद ने उससे बात बन्द कर दी. इस मामले ने तूल पकड़ लिया. लड़की और उसकी माँ ने असली आईपीएस नूरल हसन के पिता और उनसे संपर्क करना शुरू किया. जब उनके पिता ने सारे सबूत दिखाये कि ये कोई फर्जी है, उनका बेटा नहीं है, लेकिन तब भी युवती आईपीएस से शादी की जिद पर अड़ी रही.

शादी न करने पर लड़की ने दी सुसाइड की धमकी

शादी न करने की स्थिति में लड़की ने बदनाम करने, सुसाइड कर लेने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. जिससे परेशान हो आईपीएस नूरल हसन के पिता ने पुलिस में फर्जी आईडी बनाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और जांच में साफ होने के बाद भी ब्लैकमेल करने और अवैध बसूली में दोनों मां बेटियों के खिलाफ भी मुकदमा लिखवा दिया.

फर्जी अफसर के साथ साथ मां बेटी भी जेल में

वहीं पुलिस ने ऑडियो रिकॉर्डिंग, मैसेज और कॉल रिकॉर्ड के सबूतों के आधार पर फर्जी आईपीएस बन चैटिंग करने वाले जावेद और ब्लैकमेलिंग कर शादी का दबाव बनाने वाली मां बेटियों को जेल भेज दिया है. मेरा बेटा महाराष्ट्र में एसपी के पद पर तैनात है एक लड़की ने बेटे पर आरोप लगाते हुए उससे सोशल मीडिया पर बात करने और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया. मैंने जब अपने बेटे से ये सारी बातें पूछी तो उसने इस बात का इंकार कर दिया. सारे मामले का पता चलने के बाद भी लड़की और उसकी मां शादी की जिद पर अड़ी रहीं और सुसाइड करने की धमकी देने लगी.

- समसुल हसन, आईपीएस के पिता

एक मामला संज्ञान में आया है कि एक व्यक्ति द्वारा जिनका पुत्र महाराष्ट्र कैडर में आईपीएस है, इनके द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति है जो इनके पुत्र के नाम का फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से चैट कर रहा है, अश्लील बातें रहा है. पुलिस ने इस मामले की जांच की तो उसकी पहचान जावेद नाम के शख्स से की गयी. बता चलने पर चीजें क्लियर हो गयी घटना से संबंधित अभियुक्त पंजिकृत किया गया है.

- शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी, बरेली

Intro:बरेली। कहते है लालच बुरी बला है,और ऐसे ही लालच ने तीन अलग-अलग लोगों को एक ही मामले में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। एक ने फ़ेसबुक पर आईपीएस की फ़ोटो लगा कर फर्जी आईडी बना कर सैकड़ो लड़कियों से चैटिंग शुरू कर दी, तो फर्जी चैटिंग के आधार पर एक लड़की और उसकी मां ने असली आईपीएस अफसर का जीना हराम कर दिया।

आईपीएस से बिना मिले, बिना बात किये, यौन शोषण के मुकदमे में फसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उनके पिता को धमकाने और अवैध वसूली की कोशिश शुरू कर दी। तीनों लोगों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।Body:बड़े बुजुर्ग कहते है कि जीवन में बड़े -बड़े सपने देखने चाहिए पर बिना मेहनत के बड़े सपने देखने वाले अक्सर कानून के गुनहगार हो जाते है। ऐसा ही हुआ बरेली में, जानते है पूरा मामला क्या है।

सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव

दरअसल बरेली के रहने वाले "नूरल हसन" एक साफ सुथरी छवि के आईपीएस अफसर है जो फिलहाल महाराष्ट्र के एक जिले में एसपी के पद पर तैनात है। सामान्य परिवार से आईपीएस तक पहुंचने के चलते वह सोशल मीडिया पर मशहूर है। उनकी एक फोटो दिल्ली के रहने वाले जावेद नाम के एक शख्स को एक ग्रुप पर मिल गई उसने उसे अपने प्रोफाइल में लगा लिया। फिर तो उसे चारों तरफ से फ्रेंड रिक्वेस्ट आने लगी जिनमे सबसे ज्यादा लड़कियों की थी उसी में बरेली की एक लड़की की भी थी।

Byte: जावेद ,आरोपी

लड़कियों से करता था चैटिंग

आरोपी जावेद आईपीएस बन कर लड़कियों से चैट करने लगा। हल्के हल्के उसे इस खेल में मजा आने लगा। तो दूसरी तरफ बिना मेहनत के सुनहरे ख्याब देखने वाली कुछ लड़कियों ने उसे आईपीएस समझ कर उससे दोस्ती बढ़ानी शुरू कर दी। कुछ ने खुली और अंतरंग बातचीत शुरू कर दी, और शादी के वादे भी शुरू हो गये। उन्ही में से बरेली की एक लड़की मेहनाज भी थी। जो आईपीएस के नाते शादी करने को कुछ ज्यादा ही उतावली होने लगी तो जावेद ने उससे बात बन्द कर दी।

Byte: जावेद

मा-बेटी ने साधा संपर्क

फर्जी आईपीएस जावेद ने जब बातचीत बन्द की तो मेहनाज़ और उसकी माँ ने असली आईपीएस नूरल हसन के पिता और उनसे संपर्क करना शुरू किया। उनके पिता ने सारे सबूत दिखाये की ये कोई फ़र्ज़ी है उनका बेटा नही है,पर युवती आईपीएस से शादी की जिद पर अड़ गई। शादी न करने की स्थिति में उसने बदनाम करने , सुसाइड कर लेने और झूठे मुकदमे में फसने की धमकी देनी शुरू कर दी। जिससे परेशान हो उनके पिता ने पुलिस में फ़र्ज़ी आईडी बनाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, और जांच में साफ होने के बाद भी ब्लैकमेल करने और अवैध बसूली में दोनों माँ बेटियों के खिलाफ भी मुकदमा लिखवाया है।

Byte: समसुल हसन, आईपीएस के पिता


वहीं खुद को फंसता देख दोनों माँ बेटी कभी माफी मांगे तो कभी आक्रामक हो जाये, पुलिस ने ऑडियो रिकॉर्डिंग, मैसेज और कॉल रिकॉर्ड के सबूतों के आधार पर फ़र्ज़ी आईपीएस बन चैटिंग करने वाले जावेद और ब्लैकमेलिंग कर शादी का दबाब बनाने और अवैध वसूली करने की कोशिश करने वाली शातिर मॉ बेटियों को जेल भेज दिया है।

Byte: शैलेश कुमार पांडेय एसएसपी बरेली
Conclusion:आज कल इस तरह की लड़कियों की भी कमी नही है तो इस तरह के आदमी की भी कोई कमी नही है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या उस शख़्स के आगे खड़ी हो जाती है जो बिना किसी गलती के समाज मे बदनाम हो जाता है। ऐसा ही हुआ उस आईपीएस अफसर के साथ। इसलिए फेसबुक चलाने वाले सावधान हो जाये क्योंकि यूपी पुलिस अब ऐसे लोगों पर नजर रख रही है।

अनुराग मिश्र
8318122246
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.