बरेली: बरेली में दीपावली पर देर रात टेंट हाउस के कपड़ों के गोदाम में भीषण आग लग गई. वहीं, आग की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तीन मंजिला बने मकान के नीचे गोदाम था और ऊपरी माले पर व्यापारी का परिवार रहता था. हालांकि, आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों और स्थानीयों की मदद से व्यापारी के परिवार को मकान से बाहर निकाला गया, जबकि उक्त घटना में व्यापारी की पत्नी की मौत हो गई. वहीं, तीन दमकलकर्मी भी जख्मी हो गए. इधर, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका.
दरअसल, बरेली के कोतवाली क्षेत्र के नाबावन गली में पंकज ट्रेडर्स के नाम से एक बड़े व्यापारी पंकज अरोरा का गोदाम है, जहां दीपावली की रात को अचानक आग लग गई. इस घटना में गोदाम में रखे लाखों रुपये के टेंट हाउस के कपड़े जलकर खाक हो गए तो वहीं, आग की चपेट में आने से व्यापारी की पत्नी की मौत हो गई.
स्थानीयों की मानें तो गुरुवार की रात गोदाम में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं, सूचना के बाद मौके पहुंचे दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों चले मशक्कत के बाद आग पर आबू पा लिया. चश्मदीदों की मानें तो आग पर नियंत्रण पाने को मौके पर दमकल की दर्जनों गाड़ियों के साथ ही स्थानीय पुलिसकर्मी भी आखिर तक डटे रहे.
इसे भी पढ़ें - दिवाली की रात इन शहरों से आई भीषण आग की खबरें, देखें वीडियो...
बताया गया कि गोदाम का शटर बंद होने के कारण दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतें पेश आई. हालांकि, आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते ऊपर के माले भी इसकी चपेट में आ गए.
बता दें कि पंकज ट्रेडर्स के नाम से व्यापारी का 3 मंजिला मकान बना है और इसी मकान के ग्राउंड फ्लोर पर व्यापारी का गोदाम है और ऊपरी मंजिल पर व्यापारी का परिवार रहता है. इधर, गोदाम में आग लगने के कुछ देर बाद ही आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया पर गनीमत रही की मकान में रह रही व्यापारी की दो फैमिली को दमकल, पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया.
लेकिन इस हादसे में व्यापारी पंकज अरोरा की 39 वर्षीय पत्नी अलका तीसरी मंजिल से गिर गई. हालांकि, पहले उनका कुछ पता नहीं चला, लेकिन जब पूरे मकान की छानबीन की गई तो उसमें पंकज अरोड़ा की पत्नी अलका की लाश तीसरी मंजिल के जीने पर पड़ी मिली.
तीन दमकलकर्मी हुए जख्मी
कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग को बुझाने के दौरान घर में रखे गैस सिलेंडर में भी आग लग गई और देखते ही देखते सिलेंडर फट गया. इस दौरान आग बुझाने में लगे तीन दमकलकर्मी व एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल दमकलकर्मियों के नाम कृष्णा और प्रदीप बताए जा रहे हैं.
वहीं, दमकल विभाग के सीएफओ चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि कपड़े की गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई थी, जिसके चलते ऊपरी मंजिल के कमरों में भी आग लग गई. इस दौरान व्यापारी की पत्नी तीसरी मंजिल पर थक कर गई और इस घटना में उसकी मौत हो गई. साथ ही उन्होंने इस घटना में तीन दमकलकर्मियों के जख्मी होने की भी जानकारी दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप