ETV Bharat / state

हरिद्वार जल लेने जा रहे एक कांवड़िये की सड़क हादसे में मौत, सात घायल - बरेली कांवड़िया मौत

बरेली जिले के मीरगंज के गांव नगरिया सादात से कांवड़ियों के तीन जत्थे शुक्रवार शाम गंगाजल लेने हरिद्वार निकले थे. रास्ते में वाहन खराब हो जाने के कारण एक कांवड़िया वाहन ठीक करने लगा. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.

हरिद्वार जल लेने जा रहे एक कांवड़िये की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 12:32 PM IST

बरेली: मीरगंज के गांव नगरिया सादात से कावड़ियों के तीन जत्थे शुक्रवार शाम गंगाजल लेने हरिद्वार निकले थे. रास्ते में अचानक वाहन खराब हो जाने के कारण कांवड़िया राजेश गंगवार वाहन ठीक करन लगा. तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गये. पुलिस सुरक्षा में कांवड़िये का अंतिम संस्कार किया गया.

घटना की जानकारी देते सीओ मीरगंज.

कैसे हुआ हादसा

  • मीरगंज के गांव नगरिया सादात से तीन कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार के लिए निकला था.
  • रास्ते में अचानक वाहन खराब हो गया.
  • एक कांवड़िया राजेश गंगवार वाहन ठीक करने लगा.
  • पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.
  • टक्कर लगने से एक कांवड़िये की मौके पर मौत हो गई.
  • सात कांवड़िये गंभीर रुप से घायल हो गये.

शुक्रवार शाम यहां से कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ था. जब ये लोग रामपुर पहुंचे प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकी गाड़ी खराब होने के कारण खड़ी थी. ट्रक ने आकर टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और सात कांवड़िये घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-रामानंद राय, सीओ मीरगंज

बरेली: मीरगंज के गांव नगरिया सादात से कावड़ियों के तीन जत्थे शुक्रवार शाम गंगाजल लेने हरिद्वार निकले थे. रास्ते में अचानक वाहन खराब हो जाने के कारण कांवड़िया राजेश गंगवार वाहन ठीक करन लगा. तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गये. पुलिस सुरक्षा में कांवड़िये का अंतिम संस्कार किया गया.

घटना की जानकारी देते सीओ मीरगंज.

कैसे हुआ हादसा

  • मीरगंज के गांव नगरिया सादात से तीन कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार के लिए निकला था.
  • रास्ते में अचानक वाहन खराब हो गया.
  • एक कांवड़िया राजेश गंगवार वाहन ठीक करने लगा.
  • पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.
  • टक्कर लगने से एक कांवड़िये की मौके पर मौत हो गई.
  • सात कांवड़िये गंभीर रुप से घायल हो गये.

शुक्रवार शाम यहां से कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ था. जब ये लोग रामपुर पहुंचे प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकी गाड़ी खराब होने के कारण खड़ी थी. ट्रक ने आकर टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और सात कांवड़िये घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-रामानंद राय, सीओ मीरगंज

Intro:

बरेली: मीरगंज के गाँव नगरिया सादात से कावरियों के तीन जत्थे बीती शाम गंगा जल लेने को हरिद्वार को निकले थे।अचानक वाहन खराब हो गया। कावडिये गाड़ी से उतर कर पीछे से आ रहे एक अन्य जत्थे का इंतजार करने लगे।जबकि गांव चुरई दलपतपुर का राजेश गंगवार वाहन को ठीक करने लगा ।क्योंकि इस वाहन को चलकर कावड़िया राजेश ही ले गया था ।घटना के समय इस वाहन में 40 कावड़िया थे। इसी दौरान बरेली की ओर से यानी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने आगे खड़े वाहन में टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि राजेश गंगवार पुत्र महेन्द्र ग्राम चुरई दलपतपुर थाना मीरगंज जनपद बरेली की मौके पर मौत हो गयी। सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया ।वही इस हादसे में सात लोग वेद प्रकाश पुत्र हेमराज सिंह , राजकुमार पुत्र छोटे लाल , हिमाल्य पुत्र ओमशंकर ,गुड्डू पुत्र हेमराज कावडिये घायल है।तीन घायलो को इलाज हेतु रामपुर , चार घायलो को बरेली के दो प्राइवेट अस्पताल पर रात में ही भर्ती कराया गया , जहां उपचाराधीन है।सूचना मिलने पर एसडीएम राजेश चंद्र ,सीओ रामानंद राय ,एसएचओ मीरगज राजवीर सिंह बरेली शहर स्थित अस्पताल पर पहुंचे और हालचाल जाना। दोपहर के समय मृतक राजेश का शव घर पर पहुंचा ।कि देखने वालों क्स तांता लग गया । सूचना मिलने पर मीरगंज से एसडीएम राजेश चंद्र ,सीओ रामानंद राय ,प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह मृतक के घर पहुंचे और शोक संतृप्त परिजनों को ढाढस बांधा । पुलिस सुरक्षा में मृतक कावड़िया का अंतिम संस्कार किया गया । मुखाग्नि आठ वर्षीय पुत्र ने दी ।इस दौरान निरंजन यदुवंशी ,खेमेन्द्र मौर्य ,जितेंद्र ,सुखलाल ,राजू गंगवार सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों की आंखें नम थी।Body:वाइट- खेमेंद्र मौर्य ग्राम प्रधान


वाइट- रामानंद राय सीओ मीरगंजConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.