बरेली: अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. इसी कड़ी में भोजीपुरा पुलिस ने कंचनपुर गांव में चल रही कच्ची शराब की भट्टी का भंडाफोड़ किया. पुलिस की टीम ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 60 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की है.
घर में अवैध शराब का कारोबार
भोजीपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज त्यागी ने बताया कि सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना पर सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने अपनी टीम के साथ कंचनपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान एक घर में अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्टी चलती मिली. पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 60 लीटर कच्ची शराब को जब्त कर लिया. साथ ही 50 लीटर लहन सहित अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया. इस दौरान एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान वीरेंद्र पुत्र मुकेश के रूप में हुई है. थाना प्रभारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की गई है.