बिजनौर: चांदपुर के मोहल्ला काजी सराय में शनिवार की रात एक मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इस आग में झुलसकर एक दिव्यांग वृद्ध महिला की मौत हो गई. वहीं घर में रखा सामान खाक हो गया. इस हादसे में कई लाख रुपये का सामान जल गया है.
आग से बुजर्ग महिला की मौत
चांदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजी सराय में महबूब फातमा के मकान में शनिवार की रात 8.30 बजे अचानक आग लग गई. आग की सूचना से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने में सहयोग किया, लेकिन असफल रहे. हालांकि घंटों बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा सामान राख हो गया. संकरी गलियां और भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय से मौके नहीं पहुंच पाई. इस हादसे में एक 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई है.
इसे भी देखें-कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण लगी आग में एक वृद्ध महिला फातिमा की मौत हो गई है. भीड़-भाड़ वाला इलाका होने के कारण फायर ब्रिगेड को पहुंचने में थोड़ा समय जरूर लगा है. मृतका के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.