बरेलीः पूर्वोत्तर रेलवे ने इज्जतनगर मंडल बरेली से संचालित विशेष रेलगाड़ियों की संचालन की समयसीमा बढ़ा दी गई है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियों की अवधि का विस्तार किया है. इनमें कुछ गाड़ियों की कोच संरचना पूर्ववत रहेगी, जबकि रेलगाड़ियों का दिन, समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा. इन सभी गाड़ियों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
ये बोले अधिकारी
इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि हावड़ा से प्रतिदिन चलने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम दैनिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार अब 30 जून, 2021 तक किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों का पालन करना अतिआवश्यक है. नियमों की अनदेखी नहीं कि जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म पर रेलगाड़ी में बैठने से पूर्व चेकिंग हो रही है. वहीं उतरते समय भी टीमें तैनात रहती हैं. इन ट्रेनों के एमी अवधि बढ़ने से यात्रियों को लाभ मिलेगा.
इन रेलगाड़ियों के समय अवधि व संचालन में हुई है तब्दीली
1. काठगोदाम से प्रतिदिन चलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा दैनिक विशेष गाड़ी के संचालन की अवधि का विस्तार 02 जुलाई, 2021 तक किया जाएगा.
2. इसी प्रकार कासगंज से प्रतिदिन चलने वाली 05040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया जाएगा.
3. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि कानपुर अनवरगंज से प्रतिदिन चलने वाली 05039-कानपुर अनवरगंज-कासगंज दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार भी 30 जून, 2021 तक किया गया है.
4. कासगंज से प्रतिदिन चलने वाली 05038-कासगंज-कानपुर अनवरगंज दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः होली के मौके पर रेलवे ने दी सौगात, चलाई स्पेशल ट्रेन
5. कानपुर अनवरगंज से प्रतिदिन चलने वाली 05037-कानपुर अनवरगंज-कासगंज दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया जाएगा.
6. लखनऊ जंक्शन से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में पांच दिन चलने वाली 05043 लखनऊ जं.-काठगोदाम विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया जाएगा.
7. काठगोदाम से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सप्ताह में पांच दिन चलने वाली 05044 काठगोदाम-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 तक किया जाएगा.