बरेली: ठगी के पैसे लेने बरेली आए नाइजीरियन रॉबर्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बरेली की फरीदपुर थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया रॉबर्ट साइबर ठगी का गैंग चलाता है. वह बुधवार को फरीदपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले अपने एक साथी के पास ठगी के पैसे लेने आया था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फरीदपुर पुलिस ने जब सख्ती से उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह दिल्ली में रह कर अपना ठगी का धंधा चला रहा था.
ठगी के 70 लाख रपये लेने आया था बरेली
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की पूछताछ में नाइजीरियन ने बताया कि वह साइबर ठगी का काम करता है और ठगी के पैसों को अलग-अलग खातों में भेजता है. बताया जा रहा है कि फरीदपुर के भूरे खां गौटिया के रहने वाले उसके दो साथियों मेंहदी हसन और अरबाज खान के खाते में ठगी के लाखों रुपये थे और कुछ समय से वह ठगी के पैसों को नाइजीरियन को नहीं दे रहे थे. जिसके बाद नाइजीरियन रॉबर्ट अपने साथी के घर पहुंच गया और ठगी के पैसों को मांगने लगा.जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो फरीदपुर थाने की पुलिस ने नाइजीरियन को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि मेंहदी हसन और अरबाज खान बाप-बेटे हैं.
ठगी के 70 लाख लेने बरेली पहुंचा नाइजीरियन गिरफ्तार - बरेली समाचार
उत्तर प्रदेश के बरेली पुलिस ने एक नाइजीरियन ठग को गिरफ्तार किया है.वह ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का सदस्य है. उसके पास न तो पासपोर्ट है और ना ही वीजा. फिलहाल पुलिस नाइजीरियन से पूछताछ कर अहम जानकारी हासिल करने की कोशिश में लगी हुई है.
बरेली: ठगी के पैसे लेने बरेली आए नाइजीरियन रॉबर्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बरेली की फरीदपुर थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया रॉबर्ट साइबर ठगी का गैंग चलाता है. वह बुधवार को फरीदपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले अपने एक साथी के पास ठगी के पैसे लेने आया था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फरीदपुर पुलिस ने जब सख्ती से उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह दिल्ली में रह कर अपना ठगी का धंधा चला रहा था.
ठगी के 70 लाख रपये लेने आया था बरेली
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की पूछताछ में नाइजीरियन ने बताया कि वह साइबर ठगी का काम करता है और ठगी के पैसों को अलग-अलग खातों में भेजता है. बताया जा रहा है कि फरीदपुर के भूरे खां गौटिया के रहने वाले उसके दो साथियों मेंहदी हसन और अरबाज खान के खाते में ठगी के लाखों रुपये थे और कुछ समय से वह ठगी के पैसों को नाइजीरियन को नहीं दे रहे थे. जिसके बाद नाइजीरियन रॉबर्ट अपने साथी के घर पहुंच गया और ठगी के पैसों को मांगने लगा.जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो फरीदपुर थाने की पुलिस ने नाइजीरियन को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि मेंहदी हसन और अरबाज खान बाप-बेटे हैं.