ETV Bharat / state

सच्चा और अच्छा गुरु वहीं है, जो भक्त को खुद से नहीं बल्कि ईश्वर से जोड़े: कथाकार सुश्री जया किशोरी

बरेली में श्रीमद्भागवत कथा में प्रसिद्ध कथाकार जया किशोरी आई थीं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सच्चा और अच्छा गुरु वहीं है, जो भक्त को खुद से नहीं बल्कि ईश्वर से जोड़ता है.

etv bharat
कथा व्यास सुश्री जया किशोरी.
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 3:10 AM IST

बरेली: राधारानी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में आईं कथा व्यास सुश्री जया किशोरी ने कत्था फेक्टरी के संत आश्रम में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं संत साध्वी नहीं हूं, बल्कि एक कथाकार हूं. उन्होंने कहा कि हाल ही में कुछ मामले सामने आने की वजह से कथावाचकों के प्रति बढ़ते अविश्वास के जवाब में उन्होंने कहा कि एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है.

मीडिया से बातचीत करतीं कथाकार सुश्री जया किशोरी.

जब-जब इंसान को भगवान की उपाधि दी गई तब-तब हुआ गलत
एक-दो चमत्कार देखकर गुरु न बनाएं. सच्चा और अच्छा गुरु वहीं है, जो भक्त को खुद से नहीं बल्कि ईश्वर से जोड़े. जब-जब हमने इंसान को भगवान की उपाधि दी तब-तब गलत हुआ. आध्यात्म के लिए जरूरी नहीं आप अपना घर छोड़ें या किसी आश्रम में रहें. मैंने अपनी सभी शिक्षा घर में रहकर ही पूरी की है.

भगवान से जुड़ने के बाद मुश्किलों से लड़ने की बढ़ जाती है ताकत
युवाओं के मेक इन इंडिया या अध्यात्म से जुड़ने के सवाल पर कहा कि मैं युवाओं को मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाने का काम कर रही हूं. भगवान से जुड़ने के बाद व्यक्ति में मुश्किलों से लड़ने की ताकत बढ़ जाती है. अपना करियर शुरू करने के सवाल पर कहा कि मैंने 6 वर्ष की आयु में शुरुआत की थी. तब करियर के बारे में कुछ नहीं सोचा था. भगवान ने अपने आप रास्ता दिखाया.

उन्‍होंने कहा कि वे अब कथा के साथ मोटीवेशनल स्पीकिंग सेशन भी युवाओं के बीच कराएंगी, क्योंकि युवाओं में जीवन सम्बंधी समस्याएं, तनाव, अवसाद जैसे मामले काफी बढ़ रहे हैं. जया कुमारी ने युवाओं से कहा, हार या जीत जिन्दगी का हिस्सा है, लेकिन जिन्दगी नहीं है. युवाओं को निराश नहीं होना चाहिए.

CAA पर बोली जया किशोरी
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समय आने पर वैवाहीक जीवन में जरूर जाउंगी. CAA और NRC के बारे में उन्होंने कहा कि पहले उसे समझना चाहिए बाद में निर्णय लें कि हमें समर्थन करना चाहिए या नहीं.

इसे भी पढ़ें:- शिवपाल यादव ने सपा से गठबंधन के दिए संकेत, बोले- बीजेपी को हराने के लिए साथ आना जरूरी

बरेली: राधारानी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में आईं कथा व्यास सुश्री जया किशोरी ने कत्था फेक्टरी के संत आश्रम में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं संत साध्वी नहीं हूं, बल्कि एक कथाकार हूं. उन्होंने कहा कि हाल ही में कुछ मामले सामने आने की वजह से कथावाचकों के प्रति बढ़ते अविश्वास के जवाब में उन्होंने कहा कि एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है.

मीडिया से बातचीत करतीं कथाकार सुश्री जया किशोरी.

जब-जब इंसान को भगवान की उपाधि दी गई तब-तब हुआ गलत
एक-दो चमत्कार देखकर गुरु न बनाएं. सच्चा और अच्छा गुरु वहीं है, जो भक्त को खुद से नहीं बल्कि ईश्वर से जोड़े. जब-जब हमने इंसान को भगवान की उपाधि दी तब-तब गलत हुआ. आध्यात्म के लिए जरूरी नहीं आप अपना घर छोड़ें या किसी आश्रम में रहें. मैंने अपनी सभी शिक्षा घर में रहकर ही पूरी की है.

भगवान से जुड़ने के बाद मुश्किलों से लड़ने की बढ़ जाती है ताकत
युवाओं के मेक इन इंडिया या अध्यात्म से जुड़ने के सवाल पर कहा कि मैं युवाओं को मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाने का काम कर रही हूं. भगवान से जुड़ने के बाद व्यक्ति में मुश्किलों से लड़ने की ताकत बढ़ जाती है. अपना करियर शुरू करने के सवाल पर कहा कि मैंने 6 वर्ष की आयु में शुरुआत की थी. तब करियर के बारे में कुछ नहीं सोचा था. भगवान ने अपने आप रास्ता दिखाया.

उन्‍होंने कहा कि वे अब कथा के साथ मोटीवेशनल स्पीकिंग सेशन भी युवाओं के बीच कराएंगी, क्योंकि युवाओं में जीवन सम्बंधी समस्याएं, तनाव, अवसाद जैसे मामले काफी बढ़ रहे हैं. जया कुमारी ने युवाओं से कहा, हार या जीत जिन्दगी का हिस्सा है, लेकिन जिन्दगी नहीं है. युवाओं को निराश नहीं होना चाहिए.

CAA पर बोली जया किशोरी
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समय आने पर वैवाहीक जीवन में जरूर जाउंगी. CAA और NRC के बारे में उन्होंने कहा कि पहले उसे समझना चाहिए बाद में निर्णय लें कि हमें समर्थन करना चाहिए या नहीं.

इसे भी पढ़ें:- शिवपाल यादव ने सपा से गठबंधन के दिए संकेत, बोले- बीजेपी को हराने के लिए साथ आना जरूरी

Intro:CAA और एनआरसी का प्रसिद्ध कथाकार जया किशोरी ने किया समर्थन, देश को अच्छा बनाने के लिए अगर आपको थोड़ी तकलीफ हो रही है तो कोई बात नही उस तकलीफ को सहन कर लीजिए


एंकर:-बरेली राधारानी सेवा ट्रस्ट  द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में आईं कथा व्यास सुश्री जया किशोरी  ने सोमवार को कत्था फेक्टरी के संत आश्रम में प्रेस वार्ता की

इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि

में संत साध्वी नहीं हूँ बल्कि एक कथाकार हूँ।




Body:Vo1:-उन्होंने कहा कि हाल ही में कुछ मामले सामने आने की वजह से कथावाचकों के प्रति बढ़ते अविश्वास के जवाब में उन्होंने कहा कि एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है। एक-दो चमत्कार देखकर गुरु न बनाएं। सच्चा और अच्छा गुरु वही है जो भक्त को खुद से नहीं बल्कि ईश्वर से जोड़े। जब- जब हमने इंसान को भगवान की उपाधि दी तब- तब गलत हुआ। ईश्वर एक ही है। आध्यात्म के लिए जरूरी नहीं आप अपना घर छोड़ें। किसी आश्रम में रहें। मैंने अपनी सभी शिक्षा घर में रहकर ही पूरी की। 


बाइट:-कथा व्यास सुश्री जया किशोरी


Vo2:-युवाओं के मेक इन इंडिया या अध्यात्म से जुड़ने के सवाल पर कहा कि मैं युवाओं को मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाने का काम कर रही हूं। भगवान से जुड़़ने के बाद व्यक्ति में मुश्किलों से लड़ने की ताकत बढ़ जाती है। अपना करियर शुरू करने के सवाल पर कहा कि मैंने 6 वर्ष की आयु में शुरुआत की थी। तब करियर के बारे में कुछ नहीं सोचा था। भगवान ने अपने आप रास्ता दिखाया। उन्‍होंने कहा कि वे अब कथा के साथ मोटीवेशनल स्पीकिंग सेशन भी युवाओं के बीच कराएंगी। क्योंकि युवाओं में जीवन सम्बंधी समस्याएं, तनाव अवसाद जैसे मामले काफी बढ़ रहे हैं। 


बाइट:-कथा व्यास सुश्री जया किशोरी


Vo3:-जया कुमारी ने युवाओं से कहा, हार या जीत जिन्दगी का हिस्सा है, जिन्दगी नहीं है। युवाओं को निराश नहीं होना चाहिये।

क्या पता ईश्वर ने आपकी किस्मत में इस हार के बाद बड़ी जीत लिख रखी हो। आजकल के युवा छोटी-छोटी बातों पर इतने निराश हो जाते हैं कि जीवन तक त्याग देते हैं। ईश्वर पर भरोसा रखना सीखें। कठिनाइयों से उबरना अपने आप सीख जाएंगे। हर व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। ईश्वर पर विश्वास रखने वाले कठिन वक्त से आसानी से उबर जाते हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समय आने पर वैवाहीक जीवन में जरूर जाउंगी। 

Caa और nrc के बारे में उन्होंने कहा कि पहले उसे समझना चाहिये बाद में निर्णय लें कि हमें समर्थन करना चाहिये या नहीं।




Conclusion:Fvo:-*सच्चा और अच्छा गुरु वही है जो भक्त को खुद से नहीं बल्कि ईश्वर से जोड़े, सच्चा और अच्छा गुरु वही है जो भक्त को खुद से नहीं बल्कि ईश्वर से जोड़े देश को अच्छा बनाने के लिए अगर कुछ हो रहा है तो अगर उसमे आपको थोड़ी तकलीफ हो रही है तो कोई बात नही उस तकलीफ को सहन कर लीजिए- 


रंजीत शर्मा।

9536666643

ईटीवी भारत,बरेली।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.