बरेली: बरेली मेयर उमेश गौतम की कुर्सी पर लगातार खतरा मंडराता जा रहा है. नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने मेयर उमेश गौतम की शासन में शिकायत की है. नगर आयुक्त का शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बरेली में प्लांट मामले को लेकर काफी दिनों से महापौर उमेश गौतम के खिलाफ पूर्व महापौर ने मोर्चा खोल रखा है. अब नगर आयुक्त अभिषेक आनंद भी खुलकर उनके विरोध में आ गए हैं. नगर आयुक्त ने मेयर के खिलाफ शासन में शिकायत दर्ज करवाई है. नगर आयुक्त ने शासन को पत्र लिखकर मेयर के क्रियाकलापों के बारे में बताया है. इस मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब नगर आयुक्त द्वारा शासन को भेजा गया यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मेयर पर ये आरोप
मेयर उमेश गौतम पर पिछले कुछ समय से भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते रहे हैं. मेयर पर ताजा आरोप नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने को लेकर है. आरोप है कि मेयर ने नगर निगम की जमीन पर न केवल कब्जा किया बल्कि अवैध निर्माण तक करवा दिया.
पूर्व मेयर ने पहले ही खोल रखा है मोर्चा
पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर लगातार मेयर उमेश गौतम को घेरते रहे हैं. पूर्व मेयर ने दावा किया कि उन्होंने भी वर्तमान मेयर की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र भेजकर शिकायत की थी. ये शिकायत नगर निगम की जमीन को कब्जामुक्त कराने के सम्बन्ध में की गई थी. तोमर ने दावा किया कि मेयर की अपनी एक निजी यूनिवर्सिटी भी है.